।।खबर सिद्धार्थ न्यूज़ से नीलकांत खटकर।।
सारंगढ़ बिलाईगढ़ 30 अक्टूबर 2023/ कलेक्टोरेट सारंगढ़ में सारंगढ़ विधानसभा-17 और बिलाईगढ़ विधानसभा-43 के लिए 13-13 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र जमा किया।सारंगढ़ विधानसभा के अभ्यर्थी में नारायण रत्नाकर, उत्तरी जांगड़े, धनका निराला, शिवकुमारी सारधन चौहान, अजय कुर्रे, ललिता बघेल, रामकुमार अजगल्ले, देव कोशले मधुलाल सारथी, छबीलाल रात्रे, मनोज कुमार लहरे, शैलकुमार अजगल्ले, मनीन्दर निराला शामिल हैं। इसी प्रकार बिलाईगढ़ विधानसभा के अभ्यर्थियों में श्याम टंडन, संतोष सोनवानी, दिनेश जांगड़े, कविता प्राण लहरे, बुधराम रात्रे, रामेश्वर सोनवानी, फुलकुमारी जांगड़े, दादूराम प्रेमी, कपिल कुमार खटकर, ब्रम्हानंद मारकंडे, रेवालाल कुर्रे, अशोक कुमार धृतलहरे और आंचल निराला शामिल हैं।