Home बड़ी खबर शिक्षा विभाग के व्याख्याता कर रहे हैं चुनाव प्रचार।स्वामी आत्मानंद स्कूल सरसीवां के 2 व्याख्याता विद्यालय में अनुपस्थित पाए गए।

शिक्षा विभाग के व्याख्याता कर रहे हैं चुनाव प्रचार।स्वामी आत्मानंद स्कूल सरसीवां के 2 व्याख्याता विद्यालय में अनुपस्थित पाए गए।

0
शिक्षा विभाग के व्याख्याता कर रहे हैं चुनाव प्रचार।स्वामी आत्मानंद स्कूल सरसीवां के 2 व्याख्याता विद्यालय में अनुपस्थित पाए गए।

।।खबर सिद्धार्थ न्यूज़ से नीलकांत खटकर।।

सारंगढ़/बिलाईगढ़ 30 अक्टूबर 2023 । आजकल चुनाव प्रचार प्रसार में सभी जुटें हुए हैं और अपने अपने आकाओं को जिताने में शासकीय कर्मचारी भी नियमों को ताक में रखते हुए बेधड़क दिन रात चुनावी मैदान में लग गए हैं। इसी बीच पिछले कुछ सप्ताह से हमारे एडिटर इन चीफ को शिकायत और जानकारी मिली थी की कई विभागों के कर्मचारी अपने कार्य क्षेत्र को छोड़कर राजनीतिक पार्टियों के चुनाव प्रचार प्रसार कर रहे हैं इसकी पड़ताल करने जब संबंधित विभाग के कार्यालयों का मुआयना किया तो शिकायत सही पाई गई। जब हमारे पोर्टल के संपादक ने स्वामी आत्मानंद स्कूल सरसीवां में इसकी पड़ताल की तो 2 व्याख्याता विगत सप्ताह भर से स्कूल की उपस्थिति पंजीयन में हस्ताक्षर कर एक पार्टी के प्रचार प्रसार में लग गए हैं।इन कर्मचारियों को ये भी नहीं पता कि निर्वाचन आयोग ने क्या दिशा निर्देश दिया है ये बेधड़क एक पार्टी के मंच पर, रैली में, जुलुस में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं जिसे तस्वीर में भी आप देख सकते हैं।एक व्याख्याता संस्कृत विषय के प्रफुल्ल साहू हैं जिनको सुबह स्कूल आना होता है वे आज आए ही नहीं वहीं दूसरे व्याख्याता जीव विज्ञान विषय के हेमंत साहू है जिनकी कक्षाएं 11 बजे की पाली में लगती है इन्होंने उपस्थिति पंजीयन में हस्ताक्षर करके चले गए थे इस तरह ये दोनों ही व्याख्याता आज 30 अक्टूबर को स्कूल से नदारद मिले।
इस संबंध में स्वामी आत्मानंद स्कूल सरसीवां के प्राचार्य बी एल कुर्रे ने बताया की ये दोनों शिक्षक कहां गए हैं पता नहीं एक ने रजिस्टर में हस्ताक्षर कर तुरंत चले गए वहीं एक तो सुबह से स्कूल नहीं आएं हैं कहा। वहीं इस संबंध में बिलाईगढ़ के विकास खंड शिक्षा अधिकारी एस एन साहू के पास मोबाईल से संपर्क किया तो उन्होंने मोबाईल रिसीव करना जरूरी नहीं समझते तो विभाग के अन्य अधिकारी को सूचना देकर उनसे बात की तो बीइओ ने बताया की इसके बारे में संस्था प्रमुख से पूछिए की उनके शिक्षक कहां हैं इस बारे में वहीं जानेंगे ।आपको बताते चले की विकास खंड बिलाईगढ़ के शिक्षा अधिकारी एस एन साहू विकासखंड के 90 फीसदी पत्रकारों के मोबाइल फोन रिसिव नहीं करते जिससे पत्रकारों को खबर लगाने में परेशानी हो रही है इस ओर प्रशासन ध्यान दें ताकि एक पक्षीय खबर लगने से बचा जा सके जानकारी और पड़ताल में पता चला की बिलाईगढ़ बी ई ओ प्रायः अपने चहेते और खास पत्रकारों के अलावा किसी अन्य पत्रकारों,संवाददाताओं के मोबाइल रिसिव नहीं करते जिससे पत्रकारों में नाराजगी देखी जा रही है।पत्रकारों ने निर्वाचन अधिकारी और जिला प्रशासन सारंगढ़ से उक्त बी ई ओ को बिलाईगढ़ शिक्षा कार्यालय से हटाने की मांग की है ताकि विधान सभा में निष्पक्ष चुनाव आचार संहिता का पालन हो सकें।