ग्राम सिंघिचूवा में कल 29 अक्टूबर को भव्य दशहरा उत्सव का आयोजन।छत्तीसगढ़ की सुपर स्टार मुस्कान साहू एवं उनके टीम का होगा प्रथम बार क्षेत्र में भव्य कार्यक्रम।

-

।।खबर सिद्धार्थ न्यूज़ से नीलकांत खटकर।।

भटगांव 28 अक्टूबर 2023 । ग्राम सिंघिचूवा में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी दशहरा में रावण दहन का कार्यक्रम 29 अक्टूबर दिन रविवार को रखा गया साथ ही रात्रि कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की सुपर स्टार मुस्कान साहू एवं उनके टीम का भव्य कार्यक्रम भी रखा गया है।शाम 6 बजे रावण दहन तथा रात 9 बजे से रंगारंग कार्य क्रम प्रारम्भ होगा।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में ए डी वैष्णव मेमोरियल हॉस्पिटल भटगांव के डायरेक्टर डॉ. तुलेश्वर वैष्णव होंगे। वहीँ दशहरा कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की सुपर स्टार मुस्कान साहू एवं उनके टीम का भव्य कार्यक्रम होगा जहाँ विकासखंड बिलाईगढ़ में प्रथम बार सुपर स्टार मुस्कान साहू का भव्य कार्यक्रम हो रहा हैं। यह सिंघिचूवा के आयोजन समिति युवाओं एवं ग्रामवासियो के लिये एक उपलब्धि से कम नहीं हैं जो इस तरह का बड़ा एवं भव्य कार्यक्रम एक छोटे से गांव में आयोजन कर रहें हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

आज का राशिफल देखें