Home बड़ी खबर विधानसभा बिलाईगढ़ के बसपा प्रत्याशी श्याम टण्डन के नामांकन रैली में जन सैलाब उमड़ा। 60 किमी तक मोटर साईकिल रैली की लंबी कतार लग गई।

विधानसभा बिलाईगढ़ के बसपा प्रत्याशी श्याम टण्डन के नामांकन रैली में जन सैलाब उमड़ा। 60 किमी तक मोटर साईकिल रैली की लंबी कतार लग गई।

0
विधानसभा बिलाईगढ़ के बसपा प्रत्याशी श्याम टण्डन के नामांकन रैली में जन सैलाब उमड़ा।  60 किमी तक मोटर साईकिल रैली की लंबी कतार लग गई।

।।ख़बर सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

सारंगढ़/ बिलाईगढ़ 27 अक्टूबर 2023 । विधानसभा बिलाईगढ़ के बहुजन समाज पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी श्याम टण्डन ने आज सरसीवां में बसपा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन कर हजारों बाईक रैली के साथ सारंगढ़ -बिलाईगढ़ जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने नामांकन फॉर्म भरा। इस दौरान हजारों की संख्या में उनके समर्थक और कार्यकर्ता मौजूद थे।इस बार के चुनाव में टंडन जी के पक्ष में हर वर्ग के लोग समर्थन करते दिख रहे हैं।उन्हें जीत दर्ज कराने सामान्य वर्ग के साथ साथ पिछड़ा वर्ग के जन मानस उनके साथ आकर मतदाताओं से वोट देने की अपील कर रहे हैं।उनके लिए समर्थक गांव गांव में जाकर चुनाव प्रचार प्रसार में जुट गए हैं। सभी वर्ग के लोगों ने बसपा के श्याम टंडन को जीत हासिल कराने दिन रात जुटे हुए हैं। आज के इनके नामांकन रैली में कार्यकर्ताओं और समर्थकों की जन सैलाब उमड़ पड़ी जहां 60 किलोमीटर तक रोड में बाईक की लंबी कतार लग गई वहीं जाम की स्थिति बन गई थी लेकिन पुलिस प्रशासन ने जल्द मोर्चा संभाल लिया । आज के नामांकन दाखिल करने के समय कार्यकर्ताओं एवम समर्थकों में भारी उत्साह देखा गया।