दुर्गोत्सव समिति बिलासपुर के बाना कार्यक्रम से सरसीवां से सरायपाली मार्ग 5 घंटे तक रहा जाम।प्रशासन मूक दर्शक बने हुए थे दोनों ओर सैकड़ों ट्रकों की लाईन लगी,,राहगीर हुए हलाकान।।

-

सारंगढ़/ सरसीवां 20 अक्टूबर 2023 । अभी क्षेत्र में दुर्गोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है कहीं शांति पूर्वक मनाया जा रहा है तो कहीं धूम धड़ाके,हिंदी फिल्मों के गाने के साथ मनाया जा रहा है।ऐसे तो भारत में हर जाति धर्म के लोगों को अपने अपने उत्सव मनाने का अधिकार प्राप्त है लेकिन इस अधिकार का भी अब गलत तरीके से इस्तेमाल होने लगा है।कानून के गाइड लाइन के अनुसार उत्सव ऐसे मनाए जायें की किसी को इससे परेशानी न हों। दुर्गोत्सव समिति बिलासपुर द्वारा जो 19 अक्टूबर को बाना उत्सव मनाया गया वह गजब का आयोजन था। जिस तरह से समिति ने 5 – 5 घंटे कायदा कानून को ताक में रखते हुए मुख्य मार्ग को अवरूद्ध करके जो बाना कार्यक्रम किया जिसका सभी आलोचना कर रहे हैं । राहगीरों को इस 5 घंटे में कईयों परेशानियों का सामना करना पड़ा कोई इलाज के लिए एंबुलेंस से सिम्स बिलासपुर के लिए निकले थे तो कोई इस रास्ते से अपना घर जाना चाहता था सभी लोग मार्ग अवरूद्ध से हलाकान रहे।सबसे ज्यादा परेशानी ट्रकों के चालक,परिचालक को हुई उनको नाश्ता करने के लिए होटल तक नही मिला न दिशा मैदान के लिए जगह(टॉयलेट) नसीब हुआ।हमारे एडिटर इन चीफ ने स्वयं सड़क पर जाकर इसका मुआयना किया तो उन्होंने देखा कि मुख्य मार्ग के दोनों ओर सैंकड़ों,हजारों ट्रकों की लंबी कतार लग गई। हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे बाना कार्यक्रम के बारे में जिसके बारे में सुनेंगे तो आश्चर्य में पड़ जायेंगे। सारंगढ़ जिला के गांव बिलासपुर में दुर्गोत्सव समिति हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाना कार्यक्रम आयोजित किया।जहां ऐसा जुलूस निकाला की सरसीवां से सरायपाली मु्ख्य मार्ग 5 घंटे तक जाम हो गया जिससे इस मार्ग पर चलने वाले लोगों,एंबुलेंस गाड़ियों, छोटे बडे़ सभी वाहनों को आवाजाही में परेशानी उठानी पड़ी सब इधर उधर भटकते रहे। यदि यहीं जाम सड़क दुर्घटनाओं के कारण होता तो इसकी हलचल राजधानी रायपुर और न्यायधानी बिलासपुर तक मच जाती और जाम करने वालों पर तमाम प्रकार की धाराएं लगाकर आरोपियों को जेल में डाल दिए जाते लेकिन अधिकांश लोग इस पर लगने वाली धाराओं से अनभिज्ञ हैं। आपको बता दें की किसी भी राष्ट्रीय – राजमार्ग को जाम करना गैर कानूनी के दायरे में आता है। इसके लिए राष्ट्रीय राजमार्ग अधिनियम बना हुआ है। इस अधिनियम के धारा 8-बी में प्रदर्शनकारियों अथवा जुलूस निकालने वाली समिति के सदस्यों को जुर्माने के साथ-साथ 5 साल तक की सजा हो सकती है।

 

इस संदर्भ में समिति के सदस्यों ने बताया की प्रशासन से अनुमति नहीं ली गई थी लेकिन आमंत्रण पत्र जरूर जारी किया गया था।इस मामले में सरसीवां के थाना प्रभारी टीका राम खटकर ने बताया की समिति वाले मेरे पास आमंत्रण पत्र छोड़कर गए थे जिसके आधार पर मैंने आरक्षकों की ड्यूटी लगाई थी यदि अनुमति मिलती तो बाहर से फोर्स मंगाकर तैनाती करता। इस विषय पर तहसील कार्यालय सरसीवां के नायब तहसीलदार वंदे राम भगत के पास मोबाईल लगाया गया लेकिन उन्होंने मोबाईल काट दिया लेकिन उनके कार्यालयीन सूत्रों के अनुसार समिति वाले अनुमति लेने आए थे जिसे साहब ने आगे सारंगढ़ फॉरवर्ड कर दिया था। वहीं इस संदर्भ में सारंगढ़ एडीएम निष्ठा पांडे तिवारी से जानकारी लेने पर उन्होंने अनभिज्ञता जताते हुए अपने पीआरओ से जानकारी लेने को कहा गया उनके पीआरओ ने बताया की मेरे यहां बाना कार्यक्रम आयोजित करने कोई अनुमति पत्र नहीं आया था।ऐसे धार्मिक कार्यक्रम के लिए अधिकांश समिति अनुमति नहीं लेती लेकिन बड़े उत्सव व चक्काजाम निर्मित होने की संभावनाओं के मद्देनजर अनुमति लेनी चाहिए होती है।जैसे की आपने बताया की मुख्य मार्ग को 5 घंटे अवरूद्ध कर दिया गया था सो यह नहीं किया जाना था। इसके लिए जल्द ही कार्यालय से गाइड लाईन व सर्कुलर जारी किया जाएगा जिससे आने वाले समय में आवागमन प्रभावित न हो। वहीं बिलासपुर,टाटा के लोगों ने बताया की समिति को इस तरह से मुख्य मार्ग को 5 – 5 घंटे के लिए अवरूद्ध हो ऐसी स्थितियां निर्मित नहीं किया जाना चाहिए था जुलूस को मुख्य मार्ग से न निकालकर बस्ती अंदर से ले जाते हुए पानी टंकी टाटा के तरफ ले जाना था जिससे किसी को आवाजाही में परेशानी नहीं होती।

नोट – हमारे न्यूज़ पोर्टल का मकसद  किसी के धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं है लेकिन जो वर्तमान में धार्मिक आयोजनों के नाम पर जो मुख्य मार्ग 5 – 5 घंटे जाम हुआ इससे लोग कैसे हलाकान हुए इसको समिति और प्रशासन को रूबरू कराने के लिए यह खबर लगाई गई है ताकि आने वाले समय में किसी भी मार्ग में इतने घंटो के लिए आवागमन बाधित न हो जिससे लोगों को कोई असुविधा न हो।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

आज का राशिफल देखें