
।। ख़बर सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।
रायपुर 19 अक्टूबर 2023 । विगत दिवस गुरुघासीदास सेवादार संघ (GSS), लोक सिरजनहार यूनियन (LSU) एवं *महिला मुक्ति मोर्चा (M3) रायपुर की संयुक्त टीम द्वारा रायपुर के के कतिपय ढाबा जहां विगत माह एक अनुसूचित जाति के युवा कर्मचारी की मौत हो गई जो की संदेहास्पद बनी हुई है। इसकी जांच कर आरोपियों पर कड़ी कार्यवाहीं करने उक्त संगठन टीम के द्वारा पुलिस चौकी सिलतरा,थाना धरसिवाँ जाकर ढाबा के दलित कर्मी जोगेन्दर कुर्रे निवासी ग्राम कुआं-बोड़सरा जिला बिलासपुर की संदेहास्पद मौत पर पूरी जांच पड़ताल कर जानकारी संकलित किया गया। ज्ञात हो कि पिछले दिनों इस प्रकरण पर, जिस पर मृतक के परिजनों ने हत्या होने की आशंका जाहिर किया था और GSS द्वारा संज्ञान लेकर बिल्हा- थाना में सभा- प्रदर्शन भी किया था।आज इसकी फैक्ट फाइंडिंग (FF) कर बहुत महत्वपूर्ण जानकारी संकलित की गई। FF से मालूम होता है कि यह हत्या का मामला है। इस रिपोर्ट के आधारित जानकारी पुलिस उच्चाधिकारियों तक पहुंचाई जाएगी।
FF में GSS/LSU/M3 के लखन सुबोध (केन्द्रीय संयोजक GSS एवं अध्यक्ष LSU), एम डी सतनाम (केन्द्रीय संगठक GSS), मिश्रीलाल खाण्डे (SDS अध्यक्ष), रूपदास टंडन (केन्द्रीय कार्यकारिणी सदस्य GSS),दौलतराम डहरिया (केन्द्रीय सदस्य LSU रायपुर),प्रेमसागर बंजारे (LSU सदस्य बिलासपुर), शोमा साहू (M3) , योगेश्वरी ध्रुव (M3) , चुन्नी साहू (M3), संगीता शर्मा*(M3) शामिल हुए।उक्त आशय की जानकारी GSS रायपुर के जिला संगठन सदस्य दिनेश सतनाम दी है।