।।खबर सिद्धार्थ न्यूज़ से नीलकांत खटकर।।
बिलासपुर / मुंगेली 18 अक्टूबर 2023 । लोक सिरजनहार यूनियन (LSU) को यह जानकारी मिली कि सरगांव बैतलपुर परिक्षेत्र में बने खैरा बांध के डिस्ट्रीब्यूशन लाइन में संबंधित विभाग और उसके लापरवाह ठेकेदार द्वारा बड़ी त्रुटि हुई है।जिसके कारण किसानों को विशेषकर निचली जगह में बसे गांवों (दरुवनकांपा एवं मदकू) में जो नहर बनाई गई है, वहां एक बूंद पानी नहीं पहुंचता।इससे हजारों पीड़ित किसानों ने नाराजगी जताते हुए LSU प्रमुख लखन सुबोध से इस बारे में शिकायत की।किसान प्रमुख श्री चलकर ने सुझाया कि यदि नहर को बैतलपुर के बड़े तालाब (जीवरखन तालाब) में जोड़कर डिस्ट्रीब्यूशन नहर बनाया जाए तो हजारों एकड़ खेतों में (दरुवनकांपा, मदकू तक) पानी पहुंचाया जा सकता है।
LSU प्रमुख *लखन सुबोध* ने प्रमुख किसानों के साथ फील्ड दौरा (बांध से नहर तक) किया और किसानों को कहा कि इसके लिए उचित निदान के लिए LSU आंदोलन करने बाध्य होगा। LSU प्रमुख लखन सुबोध के साथ किसान प्रमुख जन सनातन चेलकर, परदेशी कोशले, गोपाल बंजारे सहित कई किसान स्थल मुआयना में साथ रहे। उक्त आशय की जानकारी LSU जिला मुंगेली के रूपदास टंडन ने दी।