Home बड़ी खबर संकुल केंद्र भवानीपुर में सेवानिवृत्त प्राचार्य विश्वकर्मा को दी गई विदाई

संकुल केंद्र भवानीपुर में सेवानिवृत्त प्राचार्य विश्वकर्मा को दी गई विदाई

0
संकुल केंद्र भवानीपुर में सेवानिवृत्त प्राचार्य विश्वकर्मा को दी गई विदाई


रिपोर्टर/तोषन प्रसाद चौबे/सिध्दार्ध न्यूज़
18अक्टुबर 2023
भवानीपुर। विकास खंड पलारी के अंतर्गत संकुल केंद्र भवानीपुर में सेवानिवृत्त प्राचार्य ओम प्रकाश विश्वकर्मा विदाई समारोह का आयोजन रखा गया था जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के एन वर्मा विशिष्ट अतिथि सहायक शिक्षा अधिकारी सतीश महेश्वरी नरेश कुमार वर्मा ओम प्रकाश विश्वकर्मा बीआरसी जे आर जोशी के उपस्थिति में सेवानिवृत्त प्राचार्य ओम प्रकाश विश्वकर्मा को प्रतीक चिन्ह श्रीफल शाल से उन्हें सम्मानित किया गया। शिक्षा अधिकारी ने बताया कि वह एक ही स्थान में 41 वर्ष तक एक ही ग्राम में सेवा दिए हैं उन्होंने प्राथमिक शाला माध्यमिक शाला हाई स्कूल हाई सेकेंडरी स्कूल भवानीपुर में अपनी शिव दिए हैं जो की शिक्षा जगत में एक अलग पहचान बनती है उनके द्वारा जो साला परिवार को एकता संगठन के साथ निर्विरोध कार्य किए हुए हैं उन्होंने अपने शिक्षकों को एक साथ बैठकर शासन से आए हुए कार्य एवं स्कूल संचालक के संबंध में चर्चा कर कार्य किए हुए हैं ऐसे ही आप सभी शिक्षक गण कार्य करें। किसी प्रकार सेवानिवृत्त प्राचार्य ओमप्रकाश विश्वकर्मा ने कहा कि आप सभी संकुल केंद्र के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिका से निवेदन है कि आप सभी मिलजुल कर कार्य करें छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा दें ताकि उनका भविष्य उज्जवल रहे यदि मेरे लायक कोई कार्य है तो मुझे बुलाकर कार्य ले सकते हैं जो मेरे लायक हो मैं उसके लिए आपके बीच उपस्थित रहूंगा आप सभी समस्त गुरुजनों से मेरा यही अपील है समय सीमा में उपस्थित होकर छात्र-छात्राओं को अच्छा शिक्षा दे । प्राचार्य विश्वकर्मा को उनके निवास स्थान भवानीपुर में समस्त शिक्षक गण उनके घर पर पहुचाने के लिए भी गए हुए थे सह सम्मान विदाई किया गया इस अवसर पर शिव कुमार साहू राजकुमार ध्रुव सुकलाल जायसवाल
टी पी शर्मा विष्णु फेकर नरेन्द्र कुमार चंद्राकर मुकेश झा विजय कुमार चंद्राकर दीपक शर्मा,तोरण मंडावी, ईश्वर साहू, संतोषी यदुवंशी, मंजुलता साहू, दुर्गा ध्रुव झाल बाई, राजकुमार पटेल, बिपेंद्र बघेल, हेमराज दीवान, बाला राम , अनिल कुमार माहेश्वरी यदु, झड़ी राम श्रेय, जोशी बाग, कल्याण सिंह ध्रुव, खेमलाल साहू, प्रीतम सिंह रुपेश कुमार चंद्राकर, सुरेश कुमार चंद्राकर, चुन्नी लाल कार्यक्रम का संचालन नेमीचंद ध्रुव ने किया बड़ी संख्या में शिक्षकगण उपस्थित थे।