Home बड़ी खबर बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित होने पर अशोक कुमार घृतलहरे ने दी अपनी प्रतिक्रिया ।

बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित होने पर अशोक कुमार घृतलहरे ने दी अपनी प्रतिक्रिया ।

0
बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित होने पर अशोक कुमार घृतलहरे ने दी अपनी प्रतिक्रिया ।

बिलाईगढ़ 18 अक्टूबर 2023 । कई दिनों के मंथन के बाद आज दिनांक 18 अगस्त 2023 को बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी ने आखिर कविता प्राण लहरे को अपना प्रत्याशी घोषित कर ही दिया है। जिस पर क्षेत्र के नेता अशोक कुमार घृतलहरे ने अपनी प्रतिक्रिया दी जिसमें उन्होंने कहा है कि वह निरंतर विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क किया और प्रत्येक लोगों तक उनके सीधा जनसंवाद हुआ और एक जनसेवक के रूप में उन्होंने लोगों का दुख दर्द समझा। कई वर्षों बाद उनके गांव के क्षेत्र से उम्मीदवारी के रूप में दावेदारी कर रहे थे जिससे उनके क्षेत्र में हर्ष व्याप्त था और उन्हें पूर्ण विश्वास था कि उन्हें पार्टी का आशीर्वाद प्राप्त होगा किंतु सूची जारी होते ही घृतलहरे के कार्यकर्ताओं में आक्रोश उत्पन्न हो गया और बड़ी संख्या में लोग रायपुर पहुंचकर कार्यकर्ताओं ने अपनी भड़ास निकालते हुए कहा है कि वर्तमान समय में बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ना और जीत दर्ज करना बड़ी मुश्किल साबित होगी चूंकि क्षेत्र की आम जनता और पार्टी के कार्यकर्ताओं में व्यापक रूप से अशोक कुमार घृतलहरे को इस विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी बनाए जाने की मांग की जा रही थी जिससे कार्यकर्ता काफी उत्साहित थे और इन कार्यकर्ताओ के अनुरूप प्रत्याशी नहीं बनाए जाने पर इनमे आक्रोश व्याप्त है।आक्रोशित कार्यकर्ताओं के गुस्सा को देखते हुए उन्हें शांत कराया और उन्हें कहा कि कुछ दिनों में आप सभी कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श कर अगला कदम उठाया जाएगा।