Home बड़ी खबर *15वे वित्त राशि के आहरण पर नही है किसी प्रकार की रोक – जिला पंचायत सीईओ*

*15वे वित्त राशि के आहरण पर नही है किसी प्रकार की रोक – जिला पंचायत सीईओ*

0
*15वे वित्त राशि के आहरण पर नही है किसी प्रकार की रोक – जिला पंचायत सीईओ*


रिपोर्टर/तोषन प्रसाद चौबे/सिध्दार्ध न्यूज़

बलौदाबाजार,18 अक्टूबर 2023/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नम्रता जैन द्वारा बताया गया है। जिले की निर्वाचित नहीं हुये ग्राम पंचायतों को छोड़कर शेष समस्त ग्राम पंचायतों को वित्तीय वर्ष 2023 -24 हेतु 15वे वित्त अनुदान का प्रथम किश्त प्रदान किया गया है। जिसमे उन्हें भारत सरकार के नियमानुसार राशि का आहरण पंचायतों को प्रदत्त विषयो से संबंधित कार्यो में किया जाना होता है। यह राशि अनुदान के प्रक्रिया के अंतर्गत दो चरणों मे प्रदाय की जाती है। जहाँ प्रथम चरण में राशि ग्राम पंचायतों के बैंक खाते में प्राप्त होती है तत्पश्चात अनुमानतः एक माह के बाद द्वितीय चरण में यह राशि पंचायतों के ई ग्राम स्वराज पोर्टल में राशि परिलक्षित होती है । इसके पश्चात ही पंचायत राशि आहरण करने में सक्षम होगी। वर्तमान में द्वितीय चरण का कार्य राज्य स्तर के वित्त विभाग से संचालित है एवं शीघ्र ही द्वितीय चरण का कार्य वित्त विभाग से पूर्ण किये जाने की अपेक्षा है।