।।खबर सिद्धार्थ न्यूज़ से नीलकांत खटकर।।
बिलाईगढ़ 18 अक्टूबर 2023 । अनुविभाग मुख्यालय बिलाईगढ़ में शारदीय नवरात्रि का महापर्व बड़े धूमधाम एवं श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया जा रहा है ।प्राप्त समाचार के अनुसार नगर बिलाईगढ़ एवं आसपास के क्षेत्र में शारदीय नवरात्रि का महापर्व बड़े धूमधाम एवं श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया जा रहा है नगर के प्रमुख चौक चौराहा में विभिन्न दुर्गों समितियों के द्वारा पंडाल सजाकर मां दुर्गे की आराधना किया जा रहा है वहीं बिलाईगढ़ स्थित मां समलाई मंदिर में श्रद्धालुओं के द्वारा 890 मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित कराया गया है समलाई मंदिर का जीर्णोधार विगत 2 वर्षों से जारी है 75 फीट ऊंची भव्य मंदिर का निर्माण एवं आकर्षक सजावट आकर्षण का केंद्र बना हुआ है साथ ही भक्तों के बढ़ती आस्था एवं विश्वास से मनोकामना ज्योति कलश में भी इस वर्ष खासा इजाफा हुआ है सूत्रों के मुताबिक सिद्ध शक्तिपीठ मां समलाई मंदिर में जो भी व्यक्ति पूर्ण श्रद्धा ,आस्था एवं विश्वास के साथ आता है उनकी मनोकामना अवश्य ही पूर्ण होती है ।आज शारदीय नवरात्रि महापर्व का चौथा दिवस है सुबह से लेकर देर रात्रि तक श्रद्धालुओं का ताता लगा हुआ है शाम होते ही दुर्गा पंडालो एवं समलाई मंदिर में मांदर की थाप एवं जस गीत पर झूमते गाते माहौल से शक्ल वातावरण भक्तिमय हो जाता है माता के दर्शन एवं जस गीत सुनने जगह-जगह लोगों की भीड़ देखी जा रही है ।
राजमहल बिलाईगढ़ के द्वारा देवाला कुरिया में जावरा स्थापना एवं प्रजा पिता ब्रह्माकुमारी संस्था के द्वारा चैतन्य देवी की झांकियां भी प्रमुख आकर्षण का केंद्र बना हुआ है ।
नगर बिलाईगढ़ में सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति बांग्लाभाटा एवं ब्लॉक कॉलोनी, नव ज्योति क्लब नगर पंचायत रोड, वैभव दुर्गा उत्सव समिति चांदनी चौक, जूनियर क्लब इंदिरा मार्केट ,यूथ क्लब महल परिसर, दीप ज्योति दुर्गा उत्सव तालाब रोड ,सार्वजनिक दुर्गोत्सव देवपारा ,देवांगन समाज भवन, बुढी माई देवाला कुरिया जावरा स्थापना, आर्शीवाद क्लब थाना मैदान आदि स्थानों में दुर्गा पंडाल सजाया गया है।