Home बड़ी खबर *जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) ने दिए निर्देश सभी मतदान केंद्रों के मुख्य और प्रवेश द्वारों पर अंकित करनी होगी विशिष्टयां* । *पांच दिवस के भीतर ही पूरा करने को कहा।*

*जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) ने दिए निर्देश सभी मतदान केंद्रों के मुख्य और प्रवेश द्वारों पर अंकित करनी होगी विशिष्टयां* । *पांच दिवस के भीतर ही पूरा करने को कहा।*

0
*जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) ने  दिए निर्देश सभी मतदान केंद्रों के मुख्य और प्रवेश द्वारों पर  अंकित करनी होगी विशिष्टयां* ।   *पांच दिवस के भीतर ही पूरा करने को कहा।*


रिपोर्टर/तोषन प्रसाद चौबे/सिध्दार्ध न्यूज़
बलौदाबाजार,15अक्टूबर 2023/ विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2023 हेतु जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों में पहचान एवं मतदाताओं की सुविधा के लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र परिसर के मुख्य द्वार पर एवं मतदान कक्ष के प्रवेश ़द्वार पर पीले रंग के पृष्ठ (बैक ग्राउंड) पर काले रंग से अंकित की जायेगी। जिसमें निम्न विशिष्टियां अंकित होगी – विधानसभा निर्वाचन-2023 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का क्रमांक एवं नाम, मतदान केन्द्र का क्रमांक एवं नाम, मतदान केन्द्र में सम्मिलित क्षेत्र, मतदान तिथि, मतदान का समय और कुल मतदाता अंकित करना होगा। कलेक्टर श्री चंदन कुमार ने संबंधित अधिकारियों को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जारी निर्देशानुसार तत्काल कार्रवाई 5 दिवस के भीतर पूरी करने के निर्देश दिए है।