Home बड़ी खबर मुस्कान कंप्यूटर घटमडवा में 1 साल तक का फ्री कंप्यूटर कोर्स प्रारंभ।

मुस्कान कंप्यूटर घटमडवा में 1 साल तक का फ्री कंप्यूटर कोर्स प्रारंभ।

0
मुस्कान कंप्यूटर घटमडवा में 1 साल तक का फ्री कंप्यूटर कोर्स  प्रारंभ।

।।खबर सिद्धार्थ न्यूज़ से नीलकांत खटकर।।

 

गिधौरी 14 अक्टूबर 2023 । कुशल कंप्यूटर मास्टर प्रशिक्षक द्वारा घटमडवा में 2023 से 2024 तक कंप्यूटर एजुकेशन एक साल तक फ्री कोर्स मुस्कान कंप्यूटर द्वारा संचालन किया जा रहा है जहां बेसिक कंप्यूटर कोर्स और 1 साल का कोर्स निःशुल्क कराया जाएगा उसके बाद प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा। इस संस्थान में सीखने ले लिए कॉलेज, हायर सेकंडरी, हाईस्कूल , मिडिल स्कूल छात्र छात्राओं को 6 माह से 1 साल तक कंप्यूटर कोर्स निःशुल्क प्रशिक्षित किया जाएगा तथा प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा । इसके लिए संस्था द्वारा दिए गए इन नंबरों पर विद्यार्थी या उनके पालक संपर्क कर प्रवेश ले सकते हैं।

मोबाईल नंबर 7879865595, 7389653709