शारदीय नवरात्र में माँ जगत जननी की ,आगमन की तैयारी अंतिम चरण पर…… .

-


रिपोर्टर/तोषन प्रसाद चौबे/सिध्दार्ध न्यूज़
प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी शारदीय नवरात्र प्रारम्भ होने वाला है जो १५ अक्टूबर ( आश्विन शुक्ल प्रतिपदा ) रविवार से आरम्भ होगा जो नव दिनों तक रहेगा. इन नव दिनों में माँ दुर्गा के नव रूपों का आगमन।
जिसका उत्साह सभी लोगों मे है.
देवी मंदिरो एवं सार्वजानिक समितियों द्वारा प्रत्येक वर्ष भांति इस वर्ष भी माँ दुर्गा के आगमन हेतु ज़ोरो शोरो से तैयारियां की जा रही हैं।
मूर्तिकारों द्वारा माँ कि मंगल मयी प्रतिमा का निर्माण लगभग पूर्ण हो चुका है।
माँ दुर्गा कि प्रतिमा स्थापना हेतु भव्य पांडालों का निर्माण किया जा रहा है। जिनकी शोभा देखते हि बनती है।
देवी मंदिरो में साफ सफाई के साथ रंग रोगन का कार्य भी अंतिम चरण पर है।
साथ ही पूजन की तैयारियां साज-सज्जा व कलश प्रज्वलन कराए जाने हेतु आवश्यक तैयारीयां जारी है। नवरात्री में भक्तों मे माँ दुर्गा के प्रति आस्था और अधिक बढ़ जाती है .. देवी स्थलों एवम दुर्गा पांडालों मे अनगिनत संख्या में कलश दीप प्रज्वलित किये जाते हैं, जो भक्तों कि आस्था का प्रतिक है। नवरात्र पर्व में लोंगो मे बढ़ती हुई श्रद्धा और माँ के दर्शन कि कामना के कारण मंदिरो व पूजा स्थलों मे हजारों की संख्या में पहुँचते है, शारदीय नवरात्र १५ से आरम्भ् रहेगी और २३ अक्टूबर सोमवार को महानवमी मनाई जाएगी जिसमें हवन पूजन व विसर्जन का कार्य संपन्न होगा तथा २४ अक्टूबर मंगलवार को विजयादशमी पर्व मनाया जाएगा।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

आज का राशिफल देखें