रिपोर्टर/ तोषन प्रसाद चौबे/सिद्धार्थ न्यूज़
शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल भवानीपुर में सेवानिवृत्त प्राचार्य ओम प्रकाश विश्वकर्मा का शाला परिवार की ओर से विदाई समारोह का आयोजन रखा गया था जिन्हें प्रतीक चिन्ह शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया। प्राचार्य ओमप्रकाश विश्वकर्मा प्राथमिक शाला, से माध्यमिक शाला और हाई सेकेंडरी स्कूल भवानीपुर में 41 वर्ष तक एक ही ग्राम भवानीपुर में अपनी सेवा दिए जो की शिक्षा जगत में एक अलग पहचान बनाएं हुए हैं ,उन्होंने कहा कि शासन का निर्देश का पालन करते हुए आज मैं सेवानिवृत्त हुआ हूं । शाला परिवार एवं छात्र-छात्राएं हमेशा मेरे दिल में रहेंगे, कोई मेरी लायक ऐसा कार्य हो अवश्य मेरे द्वारा किया जाएगा और आप सभी से अपील है कि आप सभी शिक्षक गण एक परिवार की भांति रहे और छात्र-छात्राएं को शिक्षा दें ताकि आने वाला भविष्य उज्जवल रहे इस अवसर पर शाला समिति अध्यक्ष भूखन नेताम ,मुकेश झा ,प्राचार्य एस के साहू ,सी एल घृतलहरे ,एस के यदुवंशी , आर के सोनवानी ,वी के भातपहरी ,एल पी सुनहरे ,ए के दांडेकर, चंद्रिका टंडन ,पीके साहू, एल के साहू ,के एस ध्रुव ,के एल साहू ,जोशी बाग ,लक्ष्मी कुर्रे ,शंकर सोनी ,पूनम साहू ,अग्नू निषाद आदि बड़ी संख्या में शिक्षक एवं छात्रगण उपस्थित थे