रिपोर्टर/तोषन प्रसाद चौबे/सिध्दार्ध न्यूज़
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. इसी के साथ तमाम राजनीतिक पार्टियों के बीच हलचल बढ़ चुकी है. ‘जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़’ ने भी चुनावी मैदान में अपनी तैयारियां बढ़ा दी है. छत्तीसगढ़ के पिछली बार के चुनावों में पार्टी ने अपना काफी दबदबा कायम किया था. पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व विधायक अमित जोगी पलारी विधानसभा कसडोल पहुंचे. यहां पर उन्होंने कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित हुए, इस दौरान अमित जोगी ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा……
पलारी न्यूज़,,,,पलारी के निवासियों से मैंने पूछा कि पिछले 20 वर्षों में आपके क्षेत्र का और आपका क्या विकास हुआ ? जो पहले की स्थिति थी आज भी वही है। कुछ नही बदला, भाजपा कांग्रेस दोनो राष्ट्रीय दलों ने सिर्फ छत्तीसगढ़ और छत्तीगढ़वासियों का दोहन और शोषण किया है।
मैंने 100 रु के स्टाम्प पेपर में शपथ ली है और छत्तीसगढ़ महतारी को साक्षी मानकर ये लिखित में शपथपत्र दिया है कि जोगी सरकार बनते आपकी सारी समस्याओं का तत्काल निराकरण होगा। ये जोगी की शपथ है
यहां हजारो की संख्या में पधारे कार्यकर्ताओं एवं पलारी वासियों का मैं हृदय से धन्यवाद करता हूं।
गरीबी को हराना है
जोगी को जिताना है ।।