Home बड़ी खबर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला केड़ार में बाल केबिनेट का गठन।

शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला केड़ार में बाल केबिनेट का गठन।

0
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला केड़ार में बाल केबिनेट का गठन।

।।खबर सिद्धार्थ न्यूज़ से नीलकांत खटकर।।

 

बिलाईगढ़। विकास खण्ड -सारंगढ़ के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय केड़ार में शाला संचालन में सहयोग, शाला के बेहतर प्रबंधन एवं सुचारू संचालन हेतु छात्र-छात्राओं का सहयोग लेने तथा विद्यार्थियों में जिम्मेदारी की भावना विकसित करने, देश प्रेम एवं देशभक्ति की भावना जागृत करने, नागरिक कर्तव्यों का पालन करने के उद्देश्य से सर्वसम्मति से बाल केबिनेट का गठन किया गया। जिसमें प्रधानमंत्री धीरज चौहान, उपप्रधानमंत्री विशाल यादव, शिक्षामंत्री तुष्मा सिदार, स्वास्थ्य मंत्री लिलिमा खड़िया, जलसंसाधन मंत्री हरिसाहू,धेनू यादव, खेलकूद एवं सांस्कृतिक मंत्री हेमा कर्ष, मंजू बरेठ, भारती, पर्यावरण बागवानी एवं कृषि मंत्री रिया यादव,टिकेश्वरी यादव, खाद्य एवं स्वच्छता मंत्री सरोजनी साहू, यामिनी साहू, रक्षा मंत्री प्रियंका सारथी, पुस्तकालय मंत्री रोहन साहू, खोया पाया मंत्री युवराज निषाद, खेलमंत्री कोमल सिदार, लीला यादव को बनाया गया। वहीं कक्षा प्रतिनिधि में कक्षा छठवीं से कक्षा नायक चन्द्र प्रकाश सिदार,उपकक्षा नायक पावनी चौहान, कक्षा सातवीं से कक्षा नायक वर्षा नेताम, उपकक्षा नायक काव्यांशु यादव, कक्षा आठवीं से कक्षा नायक राधिका निषाद, उपकक्षा नायक दयासागर पटेल को बनाया गया। इसी तरह समस्त छात्राओं का प्रतिनिधित्व करने के लिए छात्रा प्रतिनिधि राधिका निषाद को बनाया गया है।

संस्था प्रमुख हेमन्त कुमार साहू द्वारा सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाया गया।इस कार्यक्रम में शिक्षक हेमंत कुमार साहू ,शिक्षक गणितसुरेन्द्र सिंह नेताम, शिक्षक विज्ञान सुनील कुमार कश्यप,सहायक शिक्षक चन्द्रभान सिंह कर्ष,प्रधान पाठक रामप्यारा जायसवाल प्राथमिक शाला केड़ार उपस्थित रहे। संस्था प्रमुख हेमन्त साहू ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को अपने अपने दायित्व का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करने का मार्ग दर्शन देते हुए सबको बहुत -बहुत बधाई एवं उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित किया है।