।।खबर सिद्धार्थ न्यूज़ से नीलकांत खटकर।।
सरसीवां 10 अक्टूबर 2023 । अग्रसेन जयन्ती महोत्सव के अवसर पर 07 अक्टूबर 2023 को क्रिकेट प्रतियोगिता का प्रारंभ हुआ था और फाइनल मैच 09 अक्टूबर को सम्पन्न हुआ। यह प्रतियोगिता शिशु मंदिर विद्यालय सरसीवां में आयोजित हुई जहां कान्हा अग्रवाल की टीम ने जीत दर्ज की। 6 ओवर का मैच था कान्हा अग्रवाल की टीम 122 रन बनाया जिसमे सागर केडिया ने 100 रन बना कर शतक बनाया। वहीं राहुल केडिया टीम की हार हुई।जहां कान्हा अग्रवाल की टीम में मयंक अग्रवाल,सागर केडिया,सुमित अग्रवाल,श्रवण अग्रवाल,कान्हा अग्रवाल,ललित अग्रवाल थे।