रिपोर्टर/तोषन प्रसाद चौबे/सिध्दार्ध @न्यूज़
कसडोल विधानसभा क्षेत्र के पलारी जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत ठेलकी से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिछले शासन काल में ठेलकी के विकास कार्य में कुछ वार्डो को छोड़कर गली कांक्रीटीकरण किया गया। जिसमें कहीं पर भी नाली का निर्माण नहीं किया गया। ऐसे कई सालों से ग्रामीण विषम परिस्थितियों का सामना करते आ रहे है। ऐसे कई वार्ड है, जिसमें गली इतना बदबूदार और प्रदुषित हो गया है जिसके कारण अनेक बिमारियां भी उत्पन्न हो गयी हैं। बच्चों महिलाओं एवं बुजुर्ग इन सभी बिमारियों से ग्रसित हैं, अंदर गली में कीचड़ के कारण आवागमन भी अवरूद्ध हो गया है, कीचड़ वाली गली से आना जाना करने वाले ग्रामीण रोज दुर्घटना का शिकार हो जा रहे है किसी का पैर टुटना, कमर टुटना आम बात हो गया है।
नल जल योजना के तहत मुश्किल से पानी टंकी का निर्माण कार्य संपन्न हो तो गया, किन्तु घरों तक पानी अभी भी नहीं पहुंच पाया है। अगर पानी सप्लाई शुरू हो जाता है तब तो गलियों में कीचड़ की समस्या और अधिक बढ़ जायेगी। यदि नाली का निर्माण हो चुका होता, तो इन सारी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता।
गौठान का निर्माण तो हो गया , लेकिन चारागाह नहीं , गायों की संख्या 300 से अधिक है, जिनके देखरेख के लिए,रखवारी करने वाले का अता पता भी नहीं है, पुरे फसल को चौपट कर रहे हैं, श्मशान घाट व शौचालय का कार्य 2 सालों से अधूरा है, यहां ग्रामीणों की मांग है, कि इस बार चुनाव से पहले अगर कोई प्रतिनिधि गांव कि इन जटिल समस्याओं की कोई सुध नहीं लेता तो चुनाव में वोट करते समय जनता तय करेगी कि चुनना किसको है।