।।खबर सिद्धार्थ न्यूज़ से नीलकांत खटकर।।
भिलाई 5 अक्टूबर। आज भिलाई छत्तीसगढ़ के सिविक सेंटर के परिवार चौक में जन संघर्ष मोर्चा छत्तीसगढ़ द्वारा” फासिस्ट आरएसएस/भाजपा को हराओ,लोकतंत्र संविधान की रक्षा करो अभियान” के तहत प्रथम नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया।सभा की शुरुआत छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा मजदूर कार्यकर्ता समिति के कॉमरेड कलादास, राशि,आईपीटीए के मणिमय मुखर्जीऔर क्रांतिकारी सांस्कृतिक मंच के महासचिव कॉमरेड तुहिन के क्रांतिकारी जन गीत से हुई।सभा को साथीगण तुहिन,नीरा,सविता बौद्ध,प्रज्ञा बौद्ध,जयश्री बौद्ध,पास्टर चोवाराम साहू, सौरा ( राज्य सचिव, भाकपा माले रेड स्टार), लेखिका चंद्रकला ताराम,विष्णु पवार,आर एन यादव, सुरेन्द्र मोहंती,राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा के एडवोकेट शाकिर अली और अब्दुल अज़ीम ने संबोधित किया ।जन संघर्ष मोर्चा के संयोजक कॉमरेड प्रसाद राव ने सभा का संचालन किया।वक्ताओं ने जनता से अनुरोध किया कि आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव में वे भाजपा के खिलाफ होने वाले वोट के बंटवारे को रोकें और हर सीट पर भाजपा उम्मीदवार को पराजित करने वाले उम्मीदवार को वोट दें।सभा में न्यूज क्लिक के पत्रकारों पर दिल्ली पुलिस द्वारा अंधाधुंध छापों व गिरफ्तारियों की तीखी निंदा की गई।साथ ही फासिस्ट मोदी सरकार और अडानी अंबानी जैसे महाभ्रष्ट कॉरपोरेट घरानों के नापाक गठबंधन की तीव्र निंदा की गई ।सभा के अंत में फासिस्ट संघ परिवार द्वारा छत्तीसगढ़ समेत देश भर में फैलाए जा रहे नफ़रत और विभाजन के खिलाफ़ तथा पत्रकारों पर हो रहे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के हनन और दमन के खिलाफ रैली निकालकर भारत के राष्ट्रपति के नाम शासकीय अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया।