Home बड़ी खबर भीम आर्मी छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार जांगड़े हुए दुर्घटना का शिकार।चिकित्सकों ने उन्हे खतरों से बाहर बताया।

भीम आर्मी छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार जांगड़े हुए दुर्घटना का शिकार।चिकित्सकों ने उन्हे खतरों से बाहर बताया।

0
भीम आर्मी छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार जांगड़े हुए दुर्घटना का शिकार।चिकित्सकों ने उन्हे खतरों से बाहर बताया।

 

।।खबर सिद्धार्थ न्यूज़ से नीलकांत खटकर।।

 

रायपुर/ सारंगढ़ 03 अक्टूबर 2023 । भीम आर्मी के राजेंद्र कुमार घृतलहरे ने हमारे एडिटर इन चीफ को बताया की विगत दिनांक 30/08/2023 को भीम आर्मी भारत एकता मिशन छत्तीसगढ़ का प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार जांगड़े सरसींवा से अपने घर बरभांठा लौट रहे थे।वे लौटते वक्त सरसीवां सारंगढ़ रोड में सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए।राजकुमार जांगड़े अपने घर के लिए दवाई लेने के लिए बाइक से शाम को निकले थे। सरसींवा से दवाई लेकर लौटते वक्त करीब शाम 7 बजे । गांव कोदवा के राइस मिल के पास राजकुमार जांगड़े की बाईक आवारा कुत्तों के चपेट में आ गई जानकारी के मुताबिक वे स्वयं बाइक चला रहे थे । कुत्ते के पार करते समय अनियंत्रित होकर वे गिर पड़े। जिससे उनको गंभीर चोटे आई आनन-फानन में आने जाने वाले राहगीरों द्वारा राजकुमार जांगड़े का पहचान कर परिवार एवं भीम आर्मी के अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को सुचना दी गई । जिससे उन्हें सारंगढ़ स्थित राधा कृष्ण हास्पिटल ले जाया गया। जहां डाक्टरों द्वारा फर्स्ट एड इलाज किया गया सिर में गहरा चोट बताया गया तथा कुशल इलाज के लिए रायपुर स्थित श्री नारायणा हास्पिटल रिफर किया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है । परिजन एवं भीम आर्मी के कार्यकर्ता उनसे लगातार संपर्क में हैं और अस्पताल में साथ बने हुए हैं ।

भीम आर्मी भारत एकता मिशन छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष माननीय राजकुमार जांगड़े के स्वास्थ्य को कुछ परसेंट बेहतर सुधार आया है हालांकि अभी आईसीयू में ही हैं हायर एंटीबायोटिक दवाइयां चल रही है लेकिन डॉक्टरों के कथन अनुसार वह अभी खतरे से बाहर हैं। जांगड़े जी का इलाज लंबे समय तक चल सकता है यह उनके शरीर के रिकवर करने की क्षमता से तय होगा। बहुजन समाज के लोग उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।