Home बड़ी खबर ड्राईविंग लाईसेंस व अन्य कार्य करवाने अब फिर से नागरिकों को आर टी ओ आफिस का लगाना पड रहा है चक्कर, परेशानियों का करना पड़ रहा है सामना

ड्राईविंग लाईसेंस व अन्य कार्य करवाने अब फिर से नागरिकों को आर टी ओ आफिस का लगाना पड रहा है चक्कर, परेशानियों का करना पड़ रहा है सामना

0
ड्राईविंग लाईसेंस व अन्य कार्य करवाने अब फिर से नागरिकों को आर टी ओ आफिस का  लगाना पड रहा है चक्कर,  परेशानियों का करना पड़ रहा है सामना


रिपोर्टर तोषन प्रसाद चौबे / sidharath न्यूज़ /छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सभी जिलों में परिवहन सुविधा केंद्र संचालन किया जा रहा है, जिसका हर वर्ष नवीनीकरण किया जाना सुनिश्चित किया गया है । परिवहन सुविधा केंद्र के संचालकों का कहना है, परिवहन सुविधा केंद्र का आई डी नवीनीकरण में देरी होने से नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिस कारण लोग फिर से जिला कार्यालय आर टी ओ जाने मजबूर हो जा रहे हैं।छत्तीसगढ़ शासन परिवहन विभाग से नागरिकों की मांग है कि सभी परिवहन सुविधा केंद्रों का नवीनीकरण जल्दी से जल्दी किया जाये और सुविधा मिलना प्रारंभ हो जाये I