Home बड़ी खबर स्क्रीनिंग कमेटी में खराब परफारमेंस वालें विधायकों के क्षेत्र से कई प्रभावशाली नामों पर चर्चा । विधायको की मुश्किलें बढ़ीं। बलौदाबाजार, भाटापारा, कसडोल, बिलाईगढ में तीन तीन नामों का पैनल।

स्क्रीनिंग कमेटी में खराब परफारमेंस वालें विधायकों के क्षेत्र से कई प्रभावशाली नामों पर चर्चा । विधायको की मुश्किलें बढ़ीं। बलौदाबाजार, भाटापारा, कसडोल, बिलाईगढ में तीन तीन नामों का पैनल।

0
स्क्रीनिंग कमेटी में  खराब परफारमेंस वालें विधायकों के क्षेत्र से कई प्रभावशाली नामों पर चर्चा । विधायको  की मुश्किलें बढ़ीं। बलौदाबाजार, भाटापारा, कसडोल, बिलाईगढ में तीन तीन नामों का पैनल।

।।खबर सिद्धार्थ न्यूज़ से नीलकांत खटकर।।

 

रायपुर 1अक्टूबर 2023 । कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में प्रत्याशियों के नामों पर मंथन के लिए स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन , छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा मुख्यमंत्री भुपेश बघेल, उप मुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव ,विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज की मौजूदगी में हुई। कोर कमेटी की बैठक मुख्यमंत्री निवास में रात 12 बचे तक चली बैठक में विधानसभा की 90 सीटों पर चुनाव संबंधित कई पहलुओं पर विस्तार से चर्चा हुई खबर है कि 25 विधायकों की टिकट का पेंच फंस गई ये वो विधायक हैं जिनका परफारमेंस खराब है इसमें से कुछ ED के रेडार में भी है इन 25 सीटों पर विधायक नही तों कौन की स्थिति बन गई है कांग्रेस दोबारा सरकार बनाने में कोई चुक करना नही चाहती इसलिए इन सीटों पर विधायक के बराबर प्रभावशाली नामों पर चर्चा हुई साथ ही विधायको के बागी होने की परिस्थितियों पर भी चर्चा हुईं इस कारण 25 सीटों पर पेंच फंस गई

65 सीटों पर सिंगल नाम है बाकी बचे 25 सीटों में तीन तीन नामों का पेनल बनाया गया है प्रथम चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव के प्रत्याशीयो का लिस्ट 8 अक्टूबर तक जारी हो सकता है जबकि दुसरे चरण पर होने वाले चुनाव के प्रत्याशीयो की लिस्ट 15 अक्टूबर तक और ED संकट से जुझ रहे विधानसभाओ का 25 अक्टूबर के बाद जारी होने की बात सामने आ रही है जानकारी के अनुसार बलौदाबाजार, भाटापारा, कसडोल, बिलाईगड जिले के चारों सीटों पर विधायक एवं पूर्व विधायक के खराब परफारमेंस एवं ED के चक्कर में पेंच फंस गया है इसलिए यहां विधायक नही तों कौन की स्थिति मे 3-3 नामों का पैनल तैयार किया गया अब इन सीटों पर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में होगा।

सूत्रों के अनुसार जिले की इन चारों सीटों पर तीन तीन नामों का पैनल बनाया गया है इसमें बलौदाबाजार– से शैलेश नितिन त्रिवेदी, छाया वर्मा तुलसी वर्मा।भाटापारा – से सुशील शर्मा, सुनील महेश्वरी, अभिनव यदु।कसडोल -से शकुंतला साहु, राजकमल सिंघानिया,विमल साहु। बिलाईगढ-से चन्द्रदेव राय, अशोक कुमार घ‌तलहरे , तरुण खटकर के नामों का पैनल दिल्ली केन्द्रीय चुनाव समिति को भेजा गया।