Home बड़ी खबर बिलाईगढ में कौन होगा कांग्रेस का उम्मीदवार – ED और खराब परफारमेंस के रेडार में वर्तमान विधायक ………. स्थानीय जमीनी चेहरो को मिलेगा मौका या पैराशूट की लगेगी लाटरी या बाहरी मारेंगे बाजी।आज स्क्रीनिंग कमेटी पर भी पार्टी आलाकमान 3 नामों पर विचार कर रही है पढ़िए पूरी खबर,,,,,,,,,,

बिलाईगढ में कौन होगा कांग्रेस का उम्मीदवार – ED और खराब परफारमेंस के रेडार में वर्तमान विधायक ………. स्थानीय जमीनी चेहरो को मिलेगा मौका या पैराशूट की लगेगी लाटरी या बाहरी मारेंगे बाजी।आज स्क्रीनिंग कमेटी पर भी पार्टी आलाकमान 3 नामों पर विचार कर रही है पढ़िए पूरी खबर,,,,,,,,,,

0
बिलाईगढ में कौन होगा कांग्रेस का उम्मीदवार – ED और खराब परफारमेंस के रेडार में वर्तमान विधायक ………. स्थानीय जमीनी चेहरो को मिलेगा मौका या पैराशूट की लगेगी लाटरी या बाहरी मारेंगे बाजी।आज स्क्रीनिंग कमेटी पर भी पार्टी आलाकमान 3 नामों पर विचार कर रही है पढ़िए पूरी खबर,,,,,,,,,,

।।खबर सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

 

रायपुर/बिलाईगढ 01 अक्टूबर 2023 । अक्टूबर के पहले या दुसरे सप्ताह में आदर्श आचार संहिता की घोषणा के साथ नवंबर 2023 में छत्तीसगढ़ में चुनाव होंगे सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस ने राज्य में दुसरी बार वापसी के लिए तैयारी तेज कर ली है पार्टी ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष के साथ पदाधिकारियों का भी नए सिरे से चयन किया गया। साथ ही तीन सालों से रिक्त प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिवों को भी भरा गया कोर कमेटी, चुनाव अभियान समिति, चुनाव प्रचार समिति, घोषणा पत्र समिति, समन्वय समिति स्टार प्रचारक आदि विभिन्न समितियों का चयन कर एवं राष्ट्रीय नेताओं के बडे आयोजन कर चुनाव अभियान तेज कर दिया पर इन सब के बावजूद जिन विधायकों के खराब परफारमेंस और ED के रेडार के कारण पार्टी के लिए चिंता का कारण बनी है उसमें बलौदाबाजार, भाटापारा, सारंगढ़ की बिलाईगढ विधानसभा है जहां मुख्यमंत्री के करीबी विधायक चन्द्रदेव राय ED के रेडार में है और आने वाले दिनों में 25 अक्टूबर को कोर्ट न्यायिक हिरासत में ले सकती है ऐसे में पार्टी विकल्प के रुप में जिताऊं प्रत्याशियों को चिन्हित कर वन टू वन करने की तैयारी है। सूत्रों के अनुसार आज स्क्रीनिंग कमेटी में जिन नामों पर पार्टी आलाकमान विचार कर रही है उसमें स्थानीय जमीनी चेहरों में अशोक कुमार घृतलहरे,तरुण खटकर,कृष्णकांत भारद्वाज का नाम प्रमुख रुप से है इसके अलावा कुछ पैराशूट और बाहरी नेता भी बिलाईगढ में अपने आप को प्रबल दावेदार के रुप में मानकर चल रहे हैं। अब देखना यह है कि कांग्रेस के गढ़ कही जाने वाली बिलाईगढ विधानसभा पार्टी किस दावेदार पर अपना मुहर लगाती है स्थानीय जमीनी चेहरों को मिलेगा मौका या पैराशूट की लाटरी या बाहरी मारेंगे बाजी यह बिलाईगढ विधानसभा के राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।