Home बड़ी खबर भीम आर्मी द्वारा सरसीवा में विधायक चंद्रदेव राय के साथ मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री का फूंका गया पुतला।

भीम आर्मी द्वारा सरसीवा में विधायक चंद्रदेव राय के साथ मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री का फूंका गया पुतला।

0
भीम आर्मी द्वारा सरसीवा में विधायक चंद्रदेव राय के साथ मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री का फूंका गया पुतला।

।।खबर सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

 

सारंगढ़ बिलाईगढ़/ सरसीवां 1 अक्टूबर 2023 । विगत दिनों जिला अध्यक्ष आपुर बंजारे , ब्लॉक प्रभारी बिलाईगढ़ अमन कुमार अम्बेडकर , बिलाईगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष सुशील अनंत के नेतृत्व में भीम आर्मी भारत एकता मिशन छत्तीसगढ़ जिला इकाई सारंगढ़ -बिलाईगढ़ ब्लॉक बिलाईगढ़ की टीम द्वारा सरसीवा के बस स्टैंड में 8 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्य मंत्री भूपेश बघेल बिलाईगढ़ के क्षेत्रीय विधायक चंद्रदेव राय का जन आक्रोश रैली निकाल कर सरसीवा में पैदल मार्च निकालकर बस स्टैंड पर पुतला दहन किया गया। भीम आर्मी सारंगढ़ के साथ बिलाईगढ़ के सैकड़ों सदस्य उपस्थित थे l

भीम आर्मी सारंगढ़ -बिलाईगढ़ की यह है प्रमुख मांगे –

1 बिना किसी कारण को स्पष्ट किये बिना भीम आर्मी छत्तीसगढ़ प्रदेश के अध्यक्ष राजकुमार जांगड़े को बिलासपुर पुलिस द्वारा पकड़कर बर्बरतापूर्वक दिनांक 17.07.2023 को जेल भेजने का कार्य किया गया जहां 4 दिन तक जेल में बंदी बनाकर रखा गया था उक्त घटना की जानकारी स्पष्ट किया जाए ?

2. छ.ग. में हो रहे अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लोगों के साथ उत्पीड़न पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री मौन क्यों है ?

3.पूरे देश में हो रहे महिलाओं के साथ अन्याय अत्याचार और शोषण के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का मौन रहना l

4. बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र में लगातार अघोषित बिजली कटौती बंद हो।

5. बिलाईगढ़ विधानसभा के ग्राम पंचायत सरसीवा से विधायक निवास ग्राम बालपुर से कोसीर तक के रोड का आज तक पूर्ण रुप से जर्जर स्थिति है , जहां उस रोड में अनेकों गांव के ग्रामीणों का आवागमन होता है , उस रोड को जल्द ही बनाया जाए अन्यथा भीम आर्मी बिलाईगढ़ द्वारा चक्कजाम या SDM कार्यालय घेराव किया जाएगा l

6. बिलाईगढ़ विधानसभा अंतर्गत की लगभग सभी कार्यालयों में कर्मचारियों की अनुपस्थिति एवं बढ़ते भ्रष्टाचार जो चरम पर है , इस विषय पर तत्काल कार्यवाही करें।

7. बिलाईगढ़ विधानसभा अंतर्गत के सभी थानों में पुलिस प्रशासन द्वारा अपराधियो को संरक्षण एवं अवैध कारोबार को संरक्षण दिया जाना बंद हो।

8. बिलाईगढ़ के बस स्टेशन में सामुदायिक सुलभ सौचालय का निर्माण किया जाए I साथ ही भटगांव नगर पंचायत के नवीन बस स्टैंड का संचालन किया जाए I ठीक उसी प्रकार ग्राम पंचायत सरसीवा में नवीन बस स्टैंड बनकर उत्घाटन हो गया है जहां बस स्टैंड का संचालन के लिए आदेशित किया जाए I