रीपा आधारित कॉफी टेबल बुक का किया गया विमोचन !

-

बलौदाबाजार 28 सितम्बर 2023/ राज्यसभा सांसद श्री मल्लिकार्जुन खड़गे एवं मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के द्वारा भटापारा तहसील के सुमाभाठा में गुरुवार को आयोजित कृषक सह श्रमिक सम्मेलन में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा तैयार रीपा आधारित कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया गया । इस कॉफी टेबल बुक में महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क( रीपा) के तहत स्थापित विभिन्न औद्योगिक इकाइयां, विभिन्न उत्पाद तथा रीपा में नियोजित महिला समूह के कार्यों को आकर्षक ढंग से समावेशित किया गया है। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री टीएस सिंहदेव, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत,पूर्व केंद्रीय मंत्री सुश्री कुमारी शैलजा बस्तर सांसद श्री दीपक बैज, मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, मंत्री श्री कवासी लखमा, मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया, मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया, मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, मंत्री श्री गुरू रूद्र कुमार, मंत्री श्री उमेश पटेल, मंत्री श्री अमरजीत भगत, मंत्री श्री मोहन मरकाम, संसदीय सचिव द्वय श्री चंद्रदेव राय एवं सुश्री शकुंतला साहू,छत्तीसगढ़ कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र शर्मा, छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष श्री शैलेष नितिन त्रिवेदी,छत्तीसगढ़ राज्य जीव जंतु कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री विद्याभूषण शुक्ला,राज्य रजककार विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री लोकेश कन्नौजे, अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य श्री गणेश सिंह ध्रुव, श्रमिक कल्याण बोर्ड के सदस्य श्री सतीश अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राकेश वर्मा, कलेक्टर श्री चंदन कुमार ,वरिष्ठ पुलीस अधीक्षक श्री दीपक झा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

आज का राशिफल देखें