बलौदाबाजार,28 सितंबर 2023/भाटापारा तहसील अंतर्गत ग्राम सुमा में आयोजित कृषक सह श्रमिक सम्मेलन में पहुंचे राज्यसभा नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खडगे सहित मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का हेलीपैड का स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया गया। हेलीपैड पर अतिथियों का संसदीय सचिव एवं विधायक बिलाईगढ़ चंद्र देव राय,संसदीय सचिव एवं विधायक कसडोल विधायक सुश्री शकुंतला साहू, विधायक उत्तरी जागड़े, जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा, उपाध्यक्ष सरिता ठाकुर, जिला अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर,कलेक्टर चंदन कुमार, एसएसपी दीपक झा सहित बड़ी संख्या में पहुंचे जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों ने गुलदस्ता भेंटकर आत्मीय स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत सरकार कुमारी शैलजा, विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत,उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव भी उपस्थित रहे।