।।खबर सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।
सारंगढ़/बिलाईगढ़ 28 सितंबर 2023 ।बेरोजगारी भत्ता प्राप्त हितग्राहियों के लिए जनपद पंचायत सारंगढ़ और जनपद पंचायत बरमकेला में बुधवार को काउंसिलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें कुल 54 हितग्राही शामिल हुए, जिसके लिए जिला कौशल विकास प्राधिकरण के माध्यम से ऐसे हितग्राहियों का कौशल प्रशिक्षण सरिया आईटीआई में इलेक्ट्रिक डोमेस्टिस्टिक सॉल्यूशन बैच तैयार होने से डेमो क्लास शुरू कर दिया गया है। काउंसिलिंग कार्यक्रम में जो बेरोजगारी भत्ता प्राप्त हितग्राही उपस्थित नहीं हो पाए, वे अपने क्षेत्र के जनपद पंचायत या नगरपालिका या नगर पंचायत कार्यालय के बेरोजगारी भत्ता शाखा या अपने क्षेत्र के आईटीआई में पांच दिवस के भीतर समस्त दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर आवेदन कर सकते हैं।