Home बड़ी खबर बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक दावेदार अशोक कुमार घृतलहरे ने बिलाईगढ़ में अपना जनसेवक कार्यालय खोलकर चुनावी अभियान का किया शंखनाद।

बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक दावेदार अशोक कुमार घृतलहरे ने बिलाईगढ़ में अपना जनसेवक कार्यालय खोलकर चुनावी अभियान का किया शंखनाद।

0
बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक दावेदार  अशोक कुमार घृतलहरे ने बिलाईगढ़ में अपना जनसेवक कार्यालय खोलकर चुनावी अभियान का किया शंखनाद।

।।खबर सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

 

बिलाईगढ़ 25 सितंबर 2023 । विगत दिवस बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक दावेदार अशोक कुमार घृतलहरे ने बिलाईगढ़ में जनसेवक कार्यालय खोलकर चुनावी अभियान का शंखनाद किया। उनके गृह ग्राम सुकली गिरोदपुरी से अपने परिवारजनों एवं ग्राम वासियों, नवयुवक एवं बुजुर्गों के काफिले के रूप में ग्राम गिधौरी पहुंचे जहां पर उनके समर्थकों ने जोरदार आतिशबाजी कर स्वागत किया एवं फूलमाला तथा बुके भेंट की। उसके पश्चात अपने काफिले के साथ ग्राम गिधौरी में स्थित राम वन गमन विश्राम वट में हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया । कार्यकर्ताओं का काफिला बिलाईगढ़ के लिए रवाना हुआ ।बिलाईगढ़ पहुंचते ही बस स्टेशन पर अमित अजगले, वीरेंद्र श्रीवास्तव, खोलटु,धनसर सरगम, सरपंच धरम साहू के नेतृत्व में युवा कार्यकर्ताओं ने फटाको, फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया lइसके पश्चात मुख्य कार्यक्रम स्थल बिलाईगढ़ जन सेवक कार्यकाल के उद्घाटन समारोह में पहुंचे कार्यक्रम स्थल पहुंचते ही कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार हो गया ।

कार्यकर्ताओं ने नारों से श्री घृतलहरे का स्वागत अभिनंदन किया। अभिनंदन को स्वीकार करते हुए श्री घृतलहरे द्वारा विधिवत् पूजा अर्चना का रिबन काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया ।कार्यक्रम में उपस्थित बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कोने-कोने से आए वक्ताओं ने जिसमें मुख्य रूप से रामकुमार मिरी,जवाहर पटेल, श्रीमती दुर्गा शर्मा महिला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भटगांव, धरम साहू सरपंच एवं अन्य वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में कहा कि यदि कांग्रेस पार्टी श्री अशोक कुमार घृतलहरे को की अनुभवी, सरल, मिलनसार एवम योग्य व्यक्ति को बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाती है तो यह पूरे क्षेत्र के लिए सौभाग्य की बात है। श्री घृतलहरे ने अपने उद्बोधन में कहा कि मैं सदैव आप सभी का सेवक बनकर क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करते रहूंगा साथ ही यदि पार्टी उन्हें कांग्रेस पार्टी से प्रत्याशी बनाती है तो निश्चित ही जीत हासिल कर लेंगे।इन्होंने सभी लोगो का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम पश्चात बिलाईगढ़ से करीब 50 वाहन के काफिलों के साथ बिलाईगढ़ में माता समलाई दाई की पूजा अर्चना किए इसके पश्चात जैतपुर के लिए रवाना हुए जैतपुर में नदी के तट पर स्थित शिव जी के मंदिर पर पूजा अर्चना किया। जैतपुर से वापस भटगांव पहुंच कर जनसंपर्क कर लोगो से भेट मुलाकात की तथा नगर में विराजमान गणेश जी के विभिन्न पंडालों में पहुंच कर आरती में शामिल हुए ।