Home बड़ी खबर लोग क्रिप्टोकेरेंसी में पागलों की तरह निवेश करके लाखों करोड़ों रू डूबा रहे हैं।।यह डिजिटल प्लेटफार्म चिटफंड कंपनी से भी ज्यादा खतरनाक है पढ़िए ये डिजिटल प्लेटफार्म कितना और कैसे खतरनाक है,,,,,,,,,,,???

लोग क्रिप्टोकेरेंसी में पागलों की तरह निवेश करके लाखों करोड़ों रू डूबा रहे हैं।।यह डिजिटल प्लेटफार्म चिटफंड कंपनी से भी ज्यादा खतरनाक है पढ़िए ये डिजिटल प्लेटफार्म कितना और कैसे खतरनाक है,,,,,,,,,,,???

0
लोग क्रिप्टोकेरेंसी में पागलों की तरह निवेश करके लाखों करोड़ों रू डूबा रहे हैं।।यह डिजिटल प्लेटफार्म चिटफंड कंपनी से भी ज्यादा खतरनाक है पढ़िए ये डिजिटल प्लेटफार्म कितना और कैसे खतरनाक है,,,,,,,,,,,???

 

।। क्रिप्टोकेरेंसी समसामयिक खबर / सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

नई दिल्ली/रायपुर (छ ग) 23 सितंबर 2023 । पुरी दुनिया में अभी क्रिप्टो में लोग लालच में बिना रिसर्च,अध्ययन के धड्डले से राशि पागलों की तरह निवेश कर लाखों, करोडों रू गवां रहें हैं ।निवेश के पहले न किसी अपने वित्तीय सलाहकार से पूछ रहे हैं, न किसी एक्सपर्ट की राय ले रहें हैं लोग खेती,बाड़ी,मकान,जेवर बेचकर पैसा लगा रहे हैं और 2 से 4 माह में ही अपनी पूरी निवेश राशि गवां रहें हैं। कई तो घर के लोगों से बिना बताएं मार्केट से रू उधार लेकर,बैंक से लोन लेकर धड्डले से पैसा जमा कर रहे हैं जो चिटफंड से भी ज्यादा खतरनाक है। क्रिप्टो के जानकर बताते हैं यह डिजिटल प्लेटफार्म है इसमें रकम जमा करने पर किसी का नाम से राशि जमा नहीं होती है इसमें जमा करने के लिए डॉलर खरीदते हैं फिर संबंधित कंपनी के दिए गए जमा पता पर डॉलर जमा किया जाता है बदले में आपको टोकन,coin मिलता है जिसे आपको कीमत बढ़ने का इंतजार करना है यदि जिस कीमत पर आप coin लिए हैं और उसकी कीमत बहुत नीचे चली जाती है तो उस समय बढ़ने का आपको इंतजार करना होगा,चूंकि क्रिप्टो का मतलब ही धैर्य रखना है।कई लोग अपने टोकन को घबराकर कम कीमत पर बेच देते हैं जिससे उनको काफी नुकसान हो जाता है।

इस प्लेटफार्म में क्यों फंस रहे हैं लोग – 2006 – 2009 में बिटकॉइन नाम का क्रिप्टो आया जिस समय उसकी कीमत 6 से 10 पैसे की थी जो पिछले 2021 के अक्टूबर में इसकी कीमत मात्र 1 coin की कीमत 58 लाख रु चली गई थी भला सोचिए की किसी ने बिटकॉइन में 100 रू (100 रू में10 बिटकॉइन आया) भी निवेश किया और 13 साल धैर्य रखा उसे कितना फायदा(10× 58 लाख = 5 करोड़ 80 लाख रुपए) हुआ होगा। इसी बिटकॉइन के लालच में लोग आंख बंद करके रू लगा रहें हैं। लोगों को ये नहीं पता की जिस क्रिप्टो में पैसा लगा रहे हैं वह टॉप 10 या टॉप 100 की सूची में आती है या नहीं सब करोड़पति बनने के चक्कर में,लालच में बिना एक्सपर्ट के आंख मूंदकर लाखों करोड़ों रुपए निवेश कर अपना रुपया खो रहें हैं। एक्सपर्ट की माने तो क्रिप्टो में उधारी का पैसा, बैंक से लोन लेकर,खेत, जेवर मकान बेचकर निवेश नहीं की किया जाना चाहिए वहीं पैसा निवेश किया जाना चाहिए जो खो जाए फिर भी आपके जीवन में कोई प्रभाव न पड़े मतलब कम से कम रू निवेश करना चाहिए।कोई यदि आपको ऐसे प्लेटफार्म में राशि लगाने की सलाह देता है तो उनसे निवेशित राशि के बराबर का चेक और स्टांप पेपर में एग्रीमेंट नोटरी कराकर रख लें ताकि आपके पैसे डूबने की स्थिति में संबंधित एजेंट,लीडर से रुपए वापसी प्राप्त करने में आसानी हो।आप किसी के मौखिक रूप से कहने पर निवेश न करें किसी की देखादेखी भी निवेश नहीं करना चाहिए की उसने इतना जमा कर दिया है तो मैं भी इतना जमा कर देता हूं करके इन भावनाओं में आकर,लालच में आकर किसी भी प्लेटफार्म में निवेश न करें अन्यथा पुलिस और कोर्ट से मदद नहीं मिल पाती।

जानकारों के अनुसार जैसे आपके पास बैंक में 10 लाख रु जमा है इसका 1% से 5 % राशि यानी 1 हजार रू से 10 हजार रू तक राशि ही क्रिप्टो में निवेश कर सकते हैं। इसके लिए आपको करीब 5 से 10 साल तक कीमत बढ़ने का इंतजार करना पड़ सकता है। उसी राशि का निवेश करें जिसका वर्तमान में इसकी अभी कोई जरूरत न हों चूंकि क्रिप्टो मार्केट बहुत जोखिम भरा होता है (आपका पैसा जीरो भी हो सकता है और करोडों में भी जा सकता है) इसमें कम से कम राशि जमा कर coin को 10 साल से अधिक के लिए होल्ड किया जाना चाहिए। क्रिप्टो के किसी प्लेटफार्म में आप रकम निवेश करना चाहते हैं तो जल्दबाजी में निवेश न करें,अपने वित्तीय सलाहकार ,अपने घर के पेरेंट्स,रिश्तेदारों से सलाह लेकर,यू ट्यूब में अध्ययन करके निवेश करना चाहिए ताकि आपका पैसा भविष्य के लिए सुरक्षित रहें।

आजकल तो क्रिप्टो की आड़ में खूब धोखाधड़ी हो रही है रोज के अखबारों,न्यूज पोर्टल में आपको पढ़ने को मिल जायेंगे की कैसे लोग हजारों करोड़ों रू के ठगी के शिकार हो रहे हैं।अभी हाल ही में एक अन्य देश की क्रिप्टो कंपनी ने भारत के लोगों से 36 हजार करोड़ रु निवेश करा लिया उत्तरप्रदेश पुलिस को सूचना मिली सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई आरोपी संचालकों को पकड़कर गिरफ्तार किया इतना ही नहीं लोगों के 36 हजार करोड़ रु को भी अन्य देश जाने से बचा लिया गया।सोचिए भारत का 36 हजार करोड़ रु अन्य देश जा रहा था इसे यूपी पुलिस ने रोक लिया।

देश के अलग अलग राज्यों में इसी तरह की कंपनी अधिक लालच का झांसा देकर लोगों से लाखों, करोड़ों रू निवेश कराकर अपना डिजिटल प्लेटफार्म बंद करके खरबों रू कमाई कर रही है। रोज रोज पूरी दुनिया में सैकड़ों टोकन,coin लॉन्च किया जा रहा है पूरी दुनिया में रोज कुकुरमुत्ते की तरह लोगों को ठगने के लिए क्रिप्टो कंपनी उग रहे हैं,जहां अरबों, खरबों निवेश कराकर 10 दिन से 3 माह में ही बंद करके नौ दो ग्यारह हो जा रही है। कुछ क्रिप्टो प्लेटफार्म के बारे में आपको ज़रा बता दें कैसे इन कंपनियों ने निवेशकों से ठगी की है। हाइपर फंड जो मासिक कमीशन देने के नाम पर अपने साइट में डॉलर जमा कराया ,कुछ दिन निवेशकों को रू दिए फिर कंपनी बंद कर दूसरा लॉन्च कर दिया पिछले निवेशकों के खरबों रू डूब गया।अब बताते हैं बी एस जी नाम की क्रिप्टो कंपनी इसने पिछले साल कुछ माह शुरू किया बाद में साइट बंद कर bsg 2 लॉन्च करके लोगों से फंड जमा करा रहे हैं जो कभी भी बंद हो सकता है ( बंद भी हो गया होगा तो हमारे तक अभी इसकी खबर नहीं आई है) इसमें भी पूरी दुनिया के लोग पागलों की तरह पैसा डुबाया।ऐसे ही पिछले साल एक cat BNB नाम का डिजिटल प्लेटफॉर्  आया जो दुबई से संचालित थी लोगों को 6 माह BNB दिए बाद में सारे जमा BNB लेकर भाग गए शुरू में जुड़ने वालों को खूब फायदा मिला बाद वालों को भयंकर नुकसान हुआ उसके बाद इसी के लोगों ने दूसरा cat BNB लॉन्च किया इसमें लोग धड़ाधड़ लाखों, करोड़ों रू निवेश कर रहे हैं जो कभी भी बंद हो सकता है। इसी तरह हजारों डिजिटल साइटों ने लोगों से डॉलर लेकर उनका पूरा पैसा हजम करके साइट बंद करके फिर से दूसरा नाम का साईट लॉन्च कर देते है ज्यादातर ये वेदिशी कंपनियां हैं कुछ भारत के भी है । पिछले 7 साल से चल रही एक जर्मनी की एक कंपनी है जिसमे करीब पूरी दुनिया के 25 से 40 लाख लोग अरबों खरबों रुपए/डॉलर लगाकर निवेश किए हैं परंतु कंपनी के सीईओ द्वारा हर साल नए नए टोकन लॉन्च कर उसमें निवेश कराया जा रहा है इसके सभी पुराने निवेशक नाराज हो गए हैं इनकी नाराजगी को देखते हुए पुराने लोगों के लिए स्वैप प्लान लाया गया है ताकि किसी भी तरह से इनका मूलधन वापस मिल सकें।आपको बता दें कि इनका एक टोकन डेढ़ साल पहले 10 डॉलर से शुरू होकर महज 6 माह में ही 1 करोड़ रु को पार कर गया।अब फिर से दूसरा टोकन लॉन्च किया है जिसको आगामी 1 से 2 साल में करीब 1 सिक्के की कीमत 8 से 10 करोड़ रूपए ले जाने का है जानकर सूत्रों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया की इसे 10 हजार डॉलर पर जुलाई 2023 में लॉन्च किया गया जिसकी कीमत अभी 24 हजार डॉलर मतलब बिटकॉइन को पार कर गया वह भी महज 3 माह में(आप गुगल में सर्च करके देख सकते हैं सबसे तेज गति से कीमत बढ़ने वाला क्या crypto है तो उसका नाम सामने आ जाएगा और दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा)। वहीं कंपनी ने पुराने निवेशकों को सभी पुराने सिक्कों को  नए ब्लोकचेन में स्वैप करने की सलाह दे रहे हैं जिसकी कीमत अभी 10 रू है जिसमे 1 coin के स्वैप से 5 साल के लिए कंपनी  2 लाख नया coin दे रही है जो आगामी 5 साल तक हर माह देगी जिसे आप लिस्टेड एक्चेंजो में सेल कर डॉलर प्राप्त कर सकते हैं।कंपनी का दावा है की अभी 1 से 2 साल तक इसकी कीमत 8 रू से 14 रू तक रहेगी बाद में ये टॉप 10 में आने की  पूरी संभावनाएं बता रहे हैं। कंपनी दावा कर रही है इनके निवेशकों को आज नहीं तो कल मुनाफा करा कर रहेगी पुराने निवेशकों को पेशेंस रखने को बोला जा रहा है आगे इस कंपनी से लोगों को फायदा होगा या नहीं यह तो भविष्य के गर्त पर हैं। इस कंपनी के एजेंट ,लीडर जो एमपी के हैं वे फिलहाल निवेशको के मोबाईल रिसिव नहीं कर रहे हैं इस बारे में सूत्रों से जानकारी मिली है की अभी पुराने लोगों को उनका पैसा वापस नहीं मिल पा रहा है तो हम डाउन लाइन को क्या जवाब दें इस कारण वे मोबाईल रिसीव नहीं कर रहे हैं लेकिन नए प्लान के अनुसार पुराने लोग coin को नया coin में स्वैप कर रहे हैं ताकि उनका मूलधन वापस मिल सके।

अभी लोग टेलीग्राम से भी ज्यादा रुपए गंवा रहें हैं 100 डॉलर जमा करो 10 डॉलर रोज पाओ के ऑफर देकर क्रिप्टो की आड़ में लोगों को ठग रहे हैं,अभी डिजिटल प्लेटफार्म से पूरी तरह से लोग ठगी के शिकार हो रहे हैं,लोग अनजान लिंक को क्लिक करके करोड़ों रुपए गंवा रहें हैं जबकि पुलिस प्रशासन और मीडिया आम जनता, लोगों को ठगने से बचाने सचेत कर रहें हैं सावधान कर रहे हैं 0 फिर भी लोग ऐसे लिंक को क्लिक करके लाखों, करोडों रू गंवा रहें हैं।सबसे ज्यादा पढ़े लिखे लोग इसके शिकार हो रहे हैं ।इसी धोखाधड़ी से लोगों को बचाने,सचेत करने हमारा न्यूज पोर्टल लोगों को आगाह कर रहा है कि किसी के बोलने में न आएं क्रिप्टो से दूर ही रहें तो ठीक है या फिर निवेश कर रहे हैं तो कोई अपने वित्तीय सलाहकार से पूछ कर ही निवेश करें।

पिछले अप्रैल 2023 में इस विषय पर हमारे न्यूज पोर्टल ने खबर चलाई थी की कैसे लोग ऐसे कंपनियों के रोड मैप को देखकर, लोगों के मना करने के बाद भी कंपनी में पैसा तो अपने विवेक से लगाते है लेकिन ये ऐसे पैसे की मांग करते है जैसे उन्हें उनको उधारी में दिया हो।ये निवेशक ऐसे लोगों से बार बार फोन कर पैसा वापसी की मांग कर प्रताड़ित कर रहे हैं जो खुद निवेशक हैं उनसे पैसे की डिमांड कर रहे थे, धमकियां दे रहे थे, उन्हें फंसाने के लिए ब्लैकमेलिंग कर रहे थे,किसी तरह से पैसे वसूली हो जाए उसके लिए महिलाओं से फोन कराए जा रहे थे,तमाम हथकंडे अपना रहे थे जबकि  संबंधित व्यक्ति कंपनी के एजेंट है न कंपनी का लीडर है जिससे मजबूर होकर इस मामले को संबंधित पुलिस थाना में लिखित में सबूत के साथ सूचना भी दे दी गईं है।