कसडोल। क्षेत्र में जहां एक तरफ मानसून मेहरबान है। लगातार बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। लेकिन इसी बीच बारिश ने पीडब्ल्यूडी विभाग की पोल खोल दी है। जगह-जगह जलभराव की समस्या उत्पन्न हो रही है। तो वहीं नगर के गुरुघासीदास चौक से हड़हाचौक तक मुख्य मार्ग में जगह-जगह गड्डा हो चुका है। आपको बता दे कि इस मार्ग से सैकड़ो लोग आवागमन करते है साथ ही आस-पास के कई छात्र-छात्रा स्कूल जाते है लेकिन गनिमत अभी तक रही है कि कोई हताहत नहीं हुआ है। आपको बता दें कि कसडोल क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है। लेकिन इन गड्डो की वजह से अब लोग परेशान हो चूके है। लेकिन क्षेत्रीय विधायक सहित जनप्रतिनिधि विभाग के आला अधिकारी कुम्भकर्णी निद्रा में है।
*जनप्रतिनिधि है मौन*
नगर की जर्जर सड़क पर अभी तक क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने संज्ञान नही लिया है तभी तो बद से बत्तर सड़क का कोई सुध लेने वाला नही है, इधर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने आगामी विधानसभा में चुनाव लड़ने के लिए दावा तो किया है लेकिन नगर की प्रमुख मुद्दा सड़क पर ध्यान न देना इनके गैरजिम्मेदाराना को दर्शाता है। इधर हड़हाचौक से गुरुघासीदास चौक तक सड़क जर्जर है जगह-जगह गड्डों में पानी भरा हुआ है लेकिन बद से बत्तर हो चुका सड़क किसी को नजर नही आ रहा है।
*आखिर कौन लेगा संज्ञान*
बीते माह ही प्रदेश के मुखिया ने प्रदेश की सड़कों पर गड्ढे होने पर विभाग के आला अधिकारियों पर कार्रवाई की बात कही थी लेकिन रात गई बात गई कहावत को चरितार्थ करते हुऐ अधिकारी चिर निद्रा में सोए हुये है, इधर क्षेत्र की विधायक भी नगर की समस्या पर मुख मोड़ लिया है। तभी तो इतने बड़े गड्डों पर नजर नही का रहा है जबकि लगातार विधायक की गाड़ी उक्त मार्ग से निकलती है लेकिन विधायक को भी नगर की व्यवस्था और जर्जर सड़क दिखाई नही दे रहा है।
इनका कहना है।
पेंच के लिए टेंडर हो गया है, ठेकेदार को बोल भी दिया गया है, एक दो दिन में गड्डा भर दिया जाएगा।
प्रमोद गुप्ता, एसडीओ, लोक निर्माण विभाग, कसडोल