Home प्रदेश अवैध शराब परिवहन पर कलेक्टर हुए सख्त,4 माह में कुल 123 वाहनों को किए राजसात।

अवैध शराब परिवहन पर कलेक्टर हुए सख्त,4 माह में कुल 123 वाहनों को किए राजसात।

0
अवैध शराब परिवहन पर कलेक्टर हुए सख्त,4 माह में कुल 123 वाहनों को किए राजसात।

बलौदाबाजार,20 सितम्बर 2023/ कलेक्टर चंदन कुमार ने अवैध शराब परिवहन पर सख्त कार्रवाई करतें हुए आबकारी विभाग के तहत जप्त वाहनों पर कोर्ट के माध्यम से सुनवाई करते हुए 4 माह के भीतर ही कुल 123 वाहनों को राजसात करनें के आदेश दिए है। उक्त वाहनों में लगभग 121 दुपहिया वाहन एवं 2 चारपहिया वाहन शामिल है। कलेक्टर ने अपने कोर्ट के माध्यम से अब तक कुल 160 प्रकरणों पर सुनवाई की प्रकिया पूरी कर ली है। उक्त कार्रवाई कलेक्टर ने आबकारी अधिनियम धारा 47 क(2) के तहत प्रदत्त शक्तियों के उपयोग करतें हुए किए है।