
।।खबर सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।
बिलाईगढ 20 सितंबर 2023 । वरिष्ठ कांग्रेसी नेता छत्रसाल साहू की धर्म पत्नी श्रीमती पीला बाई साहू के आक्समिक निधन होने पर विगत 19 सितंबर 2023 को दशगात्र समारोह आयोजित हुए इस कार्यक्रम में यादराम हिरवानी विधानसभा बिलाईगढ़ के कांग्रेस नेता व सामाजिक कार्यकर्ता यादराम हिरवानी शामिल होकर शोकाकुल परिवार को सम्बल प्रदान कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अपनी संवेदनाएं प्रकट की ।उनके साथ सैकड़ों की संख्या में सामाजिक और राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता मौजूद थे जिनसे हिरवानी जी ने मुलाकात की।
यादराम हिरवानी ने ग्राम पंचायत कैथा के सरपंच दीनदयाल साहू के बड़े भैया हरनारायण साहू जो की एक शिक्षक के पद पर कार्यरत थे उनके आक्समिक निधन पर शोकाकुल परिवार में शामिल होकर दिवंगत आत्मा की शांति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इसी तरह विगत दिवस विधान सभा बिलाईगढ़ के ग्राम बलौदा में यादराम हिरवानी ने शिवराम टंडन के दसगात्र कार्यक्रम में शामिल होकर दुःखद परिवार के प्रति सवेदना व्यक्त कर संबल प्रदान किया