Home बड़ी खबर स्व.पीलाबाई को श्रद्धांजलि देने हजारों की तादाद में जैन सैलाब उमड़ा।। मंत्री शिव डहरिया ने भी श्रद्धांजलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

स्व.पीलाबाई को श्रद्धांजलि देने हजारों की तादाद में जैन सैलाब उमड़ा।। मंत्री शिव डहरिया ने भी श्रद्धांजलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

0
स्व.पीलाबाई को श्रद्धांजलि देने हजारों की तादाद में जैन सैलाब उमड़ा।। मंत्री शिव डहरिया ने भी श्रद्धांजलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

।।खबर सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

 

 

बिलाईगढ़ 19 सितंबर 2023 । विधानसभा बिलाईगढ़ के अंतर्गत ग्राम टुंडरी में आज कांग्रेस नेता छत्रसाल साहू की दिवंगत पत्नी पीलाबाई को श्रद्धांजलि देने हजारों के तादाद में कार्यकर्ता और क्षेत्र के लोग एकत्र होकर श्रद्धा सुमन अर्पित किये । ज्ञात हो कि पीला बाई का 10 सितंबर को आकस्मिक निधन हो गया आज जिनका दशगात्र कार्यक्रम था इस कार्यक्रम में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया नगरीय प्रशासन विकास एवं श्रम मंत्री छत्तीसगढ़ शासन ने भी टुंडरी पहुंचकर स्वर्गीय पीला बाई को श्रद्धा सुमन अर्पित कर अपनी संवेदना प्रकट की साथ ही दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर शोक संतृप्त परिजनों से भी मिले।

श्रद्धांजलि देने वालों में से प्रमुख रूप से मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया, जिला अध्यक्ष अरुण मालाकार, हितेंद्र ठाकुर, दिनेश यदु, निरंजन अग्रवाल ,गोपाल पांडे,सिद्धार्थ मिश्रा, अशोक कुमार घृतलहरे ,रामशंकर साहू ,उत्तम अग्रवाल, नीलू चंदन साहू ,सुमित्रा घृत लहरे, नल कुमार पटेल,आशीष अग्रवाल, गोपलाल पटेल ,प्रेमशिला नायक, भूपेंद्र नायक, जिला शिक्षा अधिकारी डीजे रानी ,भूपेंद्र विक्रांत साहू, डॉक्टर एफ आर निराला,डॉक्टर सुरेश खूंटे, डॉक्टर सी एस पैकरा, हेमंत दुबे ,खगेश्वर वैष्णो ,यादराम हिरवानी, धनेश यादव ,शैलेंद्र देवांगन, डॉक्टर हरिराम पटेल ,धरमलाल वर्मा, हर नारायण साहू ,दिगंबर दास ,कौशल हिरवानी, पुरुषोत्तम, जवाहर पटेल ,लक्ष्मी पटेल ,नीतीश बंजारे, परमेश्वर कैवर्त्य,इतवारी साहू ,गणेश यादव ,मनहरण खटकर ,हरिदास भारद्वाज , धनसाय साहू, वीरेंद्र श्रीवास्तव ,पुनिराम चौहान, संतोष साहू ,सुनील सिंघानिया ,सुमित अग्रवाल , असारत खान,गुलाम मुर्तजा खान,वेद प्रकाश, विश्वकर्मा ,धरमलाल वर्मा आदि हजारों कार्यकर्ताओं ने दुखद खड़ी में एकत्र होकर स्वर्गीय पिलाबाई को श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।