।।खबर सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।
बिलाईगढ 18 सितंबर 2023 । बहुजन समाज पार्टी बिलाईगढ़ विधानसभा इकाई द्वारा विगत दिनांक 15/09/2023 को यादव समाज भवन भटगांव में श्याम टंडन केन्द्रीय प्रतिनिधि एवं प्रदेश महासचिव बसपा छत्तीसगढ़ के मुख्य आतिथ्य में अति आवश्यक बैठक सम्पन्न हुआ। जिसमें आगामी कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया हैं।आपको बता दें कि बसपा ने विगत माह 9 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी थी। इसी तारतम्य में विधान सभा बिलाईगढ़ के बसपा प्रत्याशी श्याम टंडन ने अपना कार्यकर्ता सम्मेलन तेज कर दिया है।ऐसे भी माननीय टंडन जी इस क्षेत्र से विधान सभा में पहुंचने वर्षों से लगातार इस क्षेत्र में जन संपर्क बनाएं हुए हैं।पिछले समय के चुनाव में भी दूसरे स्थान पर रहे इस बार कार्यकर्ताओं ने जीत दिलाने पूरी तरह से कमर कस ली है और गांव गांव में जाकर बसपा की रीति नीति को जन जन तक पहुंचा रहे हैं।बसपा के कार्यकर्त्ता इन्हें जिताने पूरे दम खम के साथ मैदान में उतर चुके हैं।
बिलाईगढ़ बसपा इकाई ने अपनी एकजुटता दिखाते हुए पूरे विधान सभा क्षेत्र में लगातार कार्यकर्त्ता सम्मेलन आयोजित कर रही है जिससे हर वर्ग के अधिक से अधिक लोग पार्टी से जुड़कर अपनी भागीदारी निभायेंगे इसके लिए बसपा ने कार्यक्रम की तैयारी कर तिथि निर्धारित की है जो निम्नानुसार है –
(1)- दिनांक 22/09/2023 दिन शुक्रवार को दोपहर 12 बजे से वनांचल क्षेत्र बया में 13 सेक्टर के कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।इसके अंतर्गत आने वाले सेक्टर गिधौरी, टुण्डरा, अमोदी, मटिया, गिरौद, सोनाखान, छाता, सोनपुर, छतवन, बया, चिखली, बार, चरौदा सेक्टर शामिल है।
(2)- दिनांक 23/09/2023 दिन शनिवार को दोपहर 12 बजे से बिलाईगढ़ में 23 सेक्टर के कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। आने वाले सेक्टर बलौदी, पेण्ड्रावन, सरसीवां, मंधाईभाठा, गाताडीह, बिलासपुर, सेंदुरस, गिरसा, धोबनी, पिरदा, भटगांव, जुनवानी, सलौनीकला, जमगहन, नगरदा, कैथा, टुण्डरी, पवनी, बिलाईगढ़, धनसीर, सलिहा, भण्डोरा, पुरगांव
उपरोक्त दोनों कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एड• नर्मदा प्रसाद अहिरवार केन्द्रीय कोआर्डिनेटर एवं प्रदेश प्रभारी बसपा ( छत्तीसगढ़) ,विशिष्ट अतिथि मनीष आनंद केन्द्रीय स्टेट कोआर्डिनेटर एवं प्रदेश प्रभारी बसपा, हेमन्त पोयाम प्रदेशाध्यक्ष बसपा छत्तीसगढ़, श्याम टंडन केन्द्रीय प्रतिनिधि एवं प्रदेश महासचिव बसपा छत्तीसगढ़ होंगे।पार्टी इकाई ने सभी सम्मानित जिला कमेटी/ विधानसभा कमेटी/ सेक्टर कमेटी/ नगर कमेटी/ पोलिंग बूथ कमेटी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को सूचित कर उपरोक्त दोनों कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।उक्त आशय की जानकारी जिला बसपा प्रभारी सारंगढ़ बिलाईगढ़ के जीवराज प्रकाश रात्रे ने दी है।