कसडोल । आमगांव का केंकरा नाला बारीश के कारण टूट कर जर्जर हो गया है जो आमगांव से चरौदा पहुंच मार्ग को जोड़ता है लेकिन इस नाला पर बने पुल के टूटने क्षति ग्रस्त होने से आमगांव से चरौदा के तरफ जाने के सारे आवागमन मे व्यवधान हो रहा है।
यह मार्ग आमगांव से पिथौरा जाने का एक मात्र पुल मुख्य मार्ग है जिसपर ये पुल बना हुआ है , जिसमे प्रति दिन हजारो लोगो का आवागमन बनी रहती है । वनाचल क्षेत्र होने के कारण हमारा अधिकतर कार्य हेतु पिथौरा जाना होता है क्योंकि की इस अंचलवासियों का मुख्य मार्केट पिथोरा है। अगर अभी बारिश में ग्रामीणों को गंभीर बीमारी हो जाए तो इस पुल के कारण उसको बाहर लें जाना संभव नही होगा। इस मार्ग से मुरुमडीह, गजराडीह, कौहाबाहरा, रवान, छताल, मोहदा, ढेबा, ढेबीखार, लोरिदखार आमगांव से पिथौरा और बया पहुंच का एक मात्र सड़क है । इसके टूट जाने से इस क्षेत्र वासियों को आने जाने में भारी समस्या का सामाना करना पड़ रहा है ।