कसडोल। थाना कसडोल में पदस्थ पुलिसकर्मियों पर लगातार पैसे लेने का आरोप लग रहा है, अभी मामला शांत ही नहीं हुआ था कि अब मामले सामने आ रहें है, इसके अलावा पीड़ित सवेंदनशील एसएसपी दीपक झा के पास शिकायत भी कर रहें है, इधर संवेदनशील एसएसपी भी अब पूरे मामलों को संज्ञान में लेकर कार्रवाई की बात कर रहे है, आपको बता दे कि अब कसडोल पुलिस के 2 सिपाहियों के ऊपर पैसे लेकर भी मामला कायम करने की शिकायत की गई है, दरअसल अवँराई निवासी पीड़ित कंशराम देवदास ने बताया कि विगत 14 मई को उनके घर मे जन्मोत्सव का कार्यक्रम हो रहा था इसी दौरान खुशी के मौके पर घर परिवार से बाहर से सब परिवार इकट्ठा हुये थे इसी पर उसका पुत्र सिद्धेश्वर प्रसाद देवदास खुशी मनाने के लिए मेहमानों के लिए 10 पौवा अंग्रेजी गोवा ठाकुरदिया शराब दुकान से ला रहा था इसी बीच कसडोल थाना में पूर्व पदस्थ आरक्षक अनुराग कोसरिया और शैलेन्द्र बंजारे दोनों पुलिसकर्मी मेरे बेटे को रोककर गाली-गलौच देते हुये डरा धमका कर जेल भेज देंगे कहकर पैसों की उगाही की गई है। पीड़ित ने आगे कहा कि पुलिसकर्मी अनुराग कोसरिया के द्वारा बोला कि मेरा एस.पी. और टी.आई. से बात हो गया है पैसा दो और घर जाओ कोई केश नहीं होगा इसके बाद मेरा पुत्र मुझे फोन लगाकर बगार के आगे तालाब के पास बुलाया मैं 10 हजार रूपये रखा था लेकिन दोनों पुलिसकर्मियों द्वारा 60 हजार रूपये की मांग करने पर मैं फिर अपने दोस्त संतोष पटेल अँवराई के पास जाकर 10 हजार और लाया और डर के कारण 20 हजार रूपये कैश और 20 हजार रूपये अपने दामाद डिगेश चौहान के मोबाईल से फोन पे एक लवन के युवराज मोबाईल शाॅप के नंबर 9977681241 पर कराया गया। लेकिन इनके द्वारा पैसा लेने के बाद मेरे पुत्र के नाम से आबकारी एक्ट के तहत मामला भी कायम कर दिया गया। और मुझे कोई जानकारी नहीं दिया गया। मुझे आज तीन माह बाद जब चालान पेश हुआ तब जानकारी हुआ। इधर पीड़ित ने घूसखोर पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है। अब पूरे मामले में जहाँ एक तरफ पीड़ित फ़ोन पे में लिए व्यक्ति की जांच की मांग कर रहें है तो वही यह भी बात सामने आ रही कि इनके द्वारा आखिर कितने लोगों से ऐसे पैसे उक्त नम्बर पर फ़ोन पे के जरिये अवैध पैसे लिए होंगे यह तो जांच के बाद स्पष्ट हो जायेगा।
*शिकायत पर हुई थी कार्रवाई*
लगातार शिकायतों की झड़ी के बाद संवेदनशील एसएसपी दीपक झा ने थाना कसडोल में पदस्थ रहे आरक्षक अनुराग कोसरिया और लोरिक शांडिल्य को लाईन हाजिर कर जांच के लिए एसडीओपी भाटापारा को आदेशित किया है, लेकिन अब खबरें सामने आने के बाद कई मामले सामने आ रहे है, इधर सूत्र का मानना है कि कुछ मामलों में कसडोल पुलिस ने कार्रवाई न कर केवल सौदा कर आरोपी और पीड़ित को घर भेज दिया। साथ ही कई मामलों पर पुलिस ने नियमविरुद्ध भी कार्रवाई करने की बात सामने आ रही है, फिलहाल कुछ माहों में हुई कार्रवाई पर एसएसपी दीपक झा संज्ञान लेकर कार्रवाई करवा रहे है, साथ ही लापरवाही पर तत्काल कार्रवाई का आश्वासन भी दिया है।
*जाँच में होगा खुलाशा*
कसडोल पुलिस की कार्यप्रणाली अब संदेह के घेरे में नजर आ रही है, इधर सूत्रों का कहना है कि लगातार हो रही उगाही के अलावा कसडोल थाना में प्रभार संभाल चुके तत्कालीन थाना प्रभारी के द्वारा नाबालिग युवती सहित युवक से हुई सौदों की भी जांच एसपी की टीम कर रही है। आपको बता दे कि एसएसपी की टीम बीते माह हुई लाखों रुपयों की सौदे की जाँच सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सबूतों को खंगाल रही है, जिससे यह पता चल सकें कि लगातार थाना अंतर्गत किसके संरक्षण में अवैध कार्यों को पनाह और उगाही का काम किया जा रहा था फिलहाल सूत्रों ने यहाँ तक दावा किया कि अब भेद खुलने के बाद खाकी सतर्क हो चुकी है, और अपने बचाव के लिए दूसरे कंधा का सहारा लेना चाह रही ही। बहरहाल अब जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि इन कामों में कौन कौन शामिल रहे और कार्रवाई किस पर होती है।
इनका कहना है।
पूर्व में 2 पुलिसकर्मियों की पैसे लेने की शिकायत मिला था जिसपर 2 आरक्षकों को लाईन कर दिया गया है, इसके अलावा आरक्षक शैलेंद्र बंजारे के खिलाफ जांच हो रही है, अभी एक नया आवेदन भी मिला है साथ ही गांव के लोग भी शिकायत किये है, जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
दीपक झा, एसएसपी, बलौदाबाजार
मेरे पुत्र को धमकाकर आरक्षक अनुराग और शैलेन्द्र द्वारा पैसा नगद और फ़ोन पे के माध्यम से लिया गया है, और मामला भी बना दिया गया। जबकि मुझे पता भी नही चला। शिकायत किया हूँ कार्रवाई होना चाहिए।
कंसराम देवदास, शिकायतकर्ता