Home बड़ी खबर गिरौदपुरी मेला स्थल व गिधौरी बस स्टेंड में शौचालय निर्माण को लेकर भीम आर्मी ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।

गिरौदपुरी मेला स्थल व गिधौरी बस स्टेंड में शौचालय निर्माण को लेकर भीम आर्मी ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।

0

।।खबर सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

             बिलाईगढ़ /गिधौरी 14 सितंबर 2023 । बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गिरौदपुरी मेला स्थल में दूर दूर से लाखो की संख्या में श्रद्धालुओं आते जाते रहते है जिन्हें शौचालय की अब्यवस्था के कारण बहुत परेशानीयों का सामना करना पड़ता है । वहीं गिधौरी बस स्टैंड बिलासपुर , रायपुर, सारंगढ़ मार्ग को जोड़ती है । शौचालय नही होने से आने जाने यात्रियों को बहुत ज्यादा परेशानीयों का सामना करना पड़ता है । इस बाबत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व विभाग गिरौद जिला बलौदाबाजार को जल्द इस ओर पहल करने भीम आर्मी संघ द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर बलौदा बाजार जिला अध्यक्ष राजेन्द्र घृतलहरे , जिला उपाध्यक्ष चंद्रेश बंजारे , भानु प्रताप घृतलहरे , लक्ष्मी कोशले, कमलेश चौहान , जिला संगठन सचिव विजेंद्र कुर्रे ,जिला महासचिव अजय राघव ,नरेंद्र बंजारे ,बुधराम चेलक ,जय किशन चौहान जिला कार्यकारिणी सदस्य राहुल दिव्य ब्लॉक अध्यक्ष समीर घृतलहरे, रूस्तम पुरेना ,नीलकंठ बघेल , ओमेश कुमार,जगमोहन खूंटे, लक्ष्मी नारायण डहरिया, गुरु गोविंद भारद्वाज ,राकेश बंजारे,ग्राम अध्यक्ष सत्यनारायण चौहान, चेतन नवरत्न , जनक चौहान , विकाश चौहान, खगेंद्र पटेल ,गुरुदत्त दिब्य, कमल बंजारे , कैलाश बंजारे आदि उपस्थित थे।