।।खबर सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।
बिलाईगढ़/गिधौरी 13 सितंबर 2023 । बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गिधौरी थाना व गिरौदपुरी चौकी क्षेत्र में गांजा व शराब की बिक्री लगातार बढ़ती जा रही हैं। गांजा व शराब की बिक्री हर गांव गली व होटलों , ढाबाओ ,ठेलों में महुवा ,देशी, अंग्रेजी व गांजा की खुलेआम बिक्री हो रही है।जिससे आस पास गांव गली मोहल्ले का माहौल बहुत ही खराब हो गया है । जगह जगह आए दिन लड़ाई झगड़े मारपीट की शिकायत आती रहती है। खास कर के युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है। कम उम्र में नशा के आदि हो जा रहे है । जिससे घर परिवार के अशांति का माहौल बना रहता है । कम उम्र में नशे के वजह से हर साल युवा वर्ग द्वारा आत्म हत्या करने की संख्या में इजाफा हुआ है।
स्कूल कॉलेज जाने वाले छात्रों व महिलाओं को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता। यहां के माहौल ऐसा बन गया है जहां पर सड़क किनारे लोग शराब पीकर सोये हुए मिलते है । इस बाबत थाना प्रभारी गिधौरी व गिरौदपुरी चौकी प्रभारी को भीम आर्मी जिला बलौदाबाजार कमेटी के द्वारा बन्द कराने का ज्ञापन दिया गया । इस अवसर बलौदा बाजार जिला अध्यक्ष राजेन्द्र घृतलहरे, जिला उपाध्यक्ष चंद्रेश बंजारे , भानु प्रताप घृतलहरे , लक्ष्मी कोशले, कमलेश चौहान , जिला संगठन सचिव विजेंद्र कुर्रे ,जिला महासचिव अजय राघव ,नरेंद्र बंजारे ,बुधराम चेलक ,जय किशन चौहान जिला कार्यकारिणी सदस्य राहुल दिव्य ब्लॉक अध्यक्ष समीर घृतलहरे, रूस्तम पुरेना ,नीलकंठ बघेल , ओमेश कुमार,जगमोहन खूंटे, लक्ष्मी नारायण डहरिया, गुरु गोविंद भारद्वाज ,राकेश बंजारे,ग्राम अध्यक्ष सत्यनारायण चौहान, चेतन नवरत्न , जनक चौहान , विकाश चौहान, खगेंद्र पटेल ,गुरुदत्त दिब्य, कमल बंजारे , कैलाश बंजारे आदि उपस्थित थे।