Home बड़ी खबर 55 लाख की पानी टंकी के लिए यादराम हिरवानी ने किया भूमि पूजन।।

55 लाख की पानी टंकी के लिए यादराम हिरवानी ने किया भूमि पूजन।।

0
55 लाख की पानी टंकी के लिए यादराम हिरवानी ने किया भूमि पूजन।।

।।खबर सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

 

बिलाईगढ़ 12 सितंबर 2023 । विधान सभा बिलाईगढ़ के ग्राम सेमराडीह में पचपन लाख रुपए की लागत से पानी टंकी के निर्माण कार्य किया जाएगा जिसके भूमि पूजन के मुख्यातिथि यादराम हिरवानी थे। उन्होंने कहा की इस टंकी के बन जाने से हमारे गांव की महलाएँ को पानी के लिए अब भटकना नहीं पड़ेगा। सभी के घरों में शुद्ध पेय जल की सप्लाई होगी । हमारे भूपेश बघेल जी के सरकार ने यह शुभ कार्य महिलाओं की समस्या को ध्यान में रखकर किया है। जो बहुत ही सराहनीय कदम है। आपको बताते चलें कि सामाजिक कार्यकर्ता याद राम हिरवानी क्षेत्र वासियों के बीच दुख सुख में आसानी से उनके घर या समस्या स्थल पर पहुंचकर लोगों की समस्याओं से निजात दिलाने में सर संभव मदद करते हैं।वे आगामी बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के सशक्त प्रत्यासी के रूप में प्रबल दावेदारी पेश की है।हिरवानी ने कांग्रेस से जनता की सेवा करने के लिए एक बार बिलाईगढ़ विधान सभा क्षेत्र से उन्हें टिकट के लिए अवसर प्रदान करने आलाकमान तक अपनी बात पहुंचाई है।उन्हें उम्मीद है कि आलाकमान जो भी उन्हें जिम्मेदारी देंगे उसे स्वीकार कर निष्पक्ष रूप से बिना भेदभाव के पार्टी के,क्षेत्र की जनता के लिए खरा उतरते हुए अपना फर्ज निर्वहन करेंगे।