
।।खबर सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।
बिलाईगढ़ 10 सितंबर 2023 । विधानसभा बिलाईगढ़ अंतर्गत ग्राम टुंडरी के वरिष्ठ कांग्रेस नेता छत्रसाल साहू की पत्नी का कल दिनांक 9.9 .2023 को निधन हो गया जिनका अंतिम संस्कार ग्राम टुंडरी के मुक्तिधाम में आज दिनांक 10.9.2023 को हुआ।श्री घृतलहरे जी टुंडरी पहुंच कर अपनी संवेदनाएं प्रकट की। अशोक कुमार घृतलहरे उक्त अंत्येष्ठि में शामिल होकर छत्रसाल एवं उनके परिवार जनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया एवं दिवंगत आत्मा की शांति के लिए परिवार को इस दुख की घड़ी में सहन करने की शक्ति प्रदान करने ईश्वर से प्रार्थना की ।श्री घृतलहरे जी ने कहा कि छत्रसाल साहू जी के इस दुख की घड़ी में पूरा कांग्रेस परिवार उनके साथ है तथा शोक के कारण आज के अपने पूर्व निर्धारित सतत जनसंपर्क के कार्यक्रमों को भी स्थगित कर दिया।