।।खबर सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।
बिलासपुर 09 सितंबर 2023 । आज दिनाँक 09/09/2023 दिन शनिवार को संकुल स्तरीय शिक्षक सम्मान व विदाई समारोह का गरिमामयी आयोजन एवन रेस्टोरेंट मोपका में श्रीमती दीप्ति गुप्ता मेडम ए.बी.ई.ओ. बिल्हा, देवी प्रसाद चन्द्राकर बी.आर.सी.ग्रामीण, क्रांति साहू यू.आर.सी बिल्हा के मुख्य आतिथ्य, व लक्ष्मीनारायण साहू संकुल प्राचार्य मटियारी, श्रीमती माधुरी मानुरकर प्राचार्या फरहदा के मुख्य आतिथ्य में माँ सरस्वती के तैल चित्र में माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन के साथ प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्यरूप से विशिष्ठ अतिथि के रुप में जमुना प्रसाद पाटनवार , जागेश्वर प्रसाद गुप्ता , लक्ष्मण प्रसाद श्रीवास , मेवा लाल नेताम सेवानिवृत्त शिक्षक एवं श्री मती शांति तिर्की , सोहित पटेल ,श्रीमती नसरीन बेगम ,श्रीमती झरना साहू , प्रताप सत्यार्थी ,श्रीमती पूर्णिमा सिंह पदोन्नति प्राप्त शिक्षकों की विदाई एवं शिक्षक सम्मान पूरे संकुल परिवार मटियारी की ओर से किया गया।श्री क्रांति साहू यू.आर.सी.के तरफ से भी सभी शिक्षकों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में समस्त अतिथियों के द्वारा अपने -अपने उद्बोधन में इस बात का जिक्र किया गया कि इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन अवश्य किया जाना चाहिए क्योंकि एक शिक्षक जीवन भर समाज निर्माण में लगे रहते हैं,हालांकि एक शिक्षक कभी भी रिटायर नही होते वरन जीवन पर्यंत समाज सेवा से जुड़े रहते हैं।आज के कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती प्रीति गुरुदीवान व्याख्याता फरहदा के द्वारा किया गया जिसमें संकुल मटियारी के समस्त शिक्षक/शिक्षिकाओं का अविस्मरणीय सहयोग प्राप्त हुआ। इस कार्यक्रम में मटियारी संकुल के समस्त शिक्षक, शिक्षिकाएँ सहित पर स्टॉफ उपस्थित थे। अंत में संकुल समन्वयक-मटियारी के हरनारायण सिंह गौतम द्वारा समस्त अतिथियों एवं संकुल के अपने परिवार जनों का आभार व्यक्त किया।