ग्राम पंचायत के जनसूचना अधिकारी कर रहें मनमानी , आवेदक द्वारा चाही गई जानकारी के बजाय दूसरी जानकारी देकर कर रहा गुमराह , सही जानकारी नही देने के बड़े करप्शन की आशंका ।।

-

जांजगीर चांपा- जिले के पामगढ़ जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत पेंड्री के जन सूचना अधिकारी सूचना के अधिकार अधिनियम को ठेंगा दिखाने से बाज नहीं आ रहे हैं ,आपको बतादे कि ग्राम पंचायत में पत्रकार शुभम दिनकर के द्वारा सूचना के अधिकार के तहत जनवरी 2022 से लेकर अब तक यानी आवेदन दिनांक तक की 15वे वित्त आयोग के आय- व्यय के संबंध में जानकारी मांगी गई थी जिस पर ग्राम पंचायत पेंड्री के जन सूचना अधिकारी ने 2022 की जानकारी देने के बजाय 2021 की जानकारी दे दिए और पल्ला झाड़ रहे थे कि मेरे पास जो जानकारी है वही मैं उपलब्ध करा रहा हूं । जिससे साफ जाहिर हो रहा है कि 2022 में कहीं ना कहीं कोई बड़ा भ्रष्टाचार किया गया होगा जिसके कारण ग्राम पंचायत के जन सूचना अधिकारी जानकारी देने के बजाय दूसरे वर्ष की जानकारी दे रहे हैं ताकि पूरा भ्रष्टाचार पर पर्दा डाला जा सके ।

देखा जाए तो ग्राम के जन सूचना अधिकारी अपने बॉस के सेवादारों में गिना जाता है हमेशा विवादो में घिरे रहने के बाद एक ही पंचायत में लंबे समय से कार्यरत है जिससे करप्शन करने में कोई डर नही रह गया। सचिव के इन कारनामों के मीडिया में आने के बाद देखते की उच्च अधिकारी इस पर कार्यवाही करते है की संरक्षण देते है। आम जनता को भारत सरकार द्वारा जानकारी प्रदान करने के लिए सूचना का अधिकारी अधिनियम 2005 पूरे देश भर में लागू है परंतु देखने को मिल रहा है की सूचना के अधिकार अधिनियम का खुलेआम मजाक बनाया जा रहा है। आवेदन कर्ता  शुभम दिनकर ने बताया कि ग्राम पंचायत पेंड्री में सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत जनवरी 2022 से आवेदन प्रस्तुत अवधि तक का 15 वे वित्त का प्राप्त राशि का आय – व्यय का ब्यौरा मांगा गया था परंतु जनसूचना अधिकारी ग्राम पंचायत के सचिव द्वारा पुराने 2021 का जानकारी देकर बताया जा रहा है की आगे की जानकारी उपलब्ध नही है। अब भला बताए बिना आय -व्यय के पंचायत का सचिवायल केसे संचालित होता है सचिव द्वारा गलत जानकारी देकर आवेदक को दिग्भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है । शासन प्रशासन को ऐसे कर्मचारियों पर तत्काल एक्शन लेना चाहिए आवेदक ने मांग किया है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

आज का राशिफल देखें