।।खबर सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।
रायपुर 07 सितंबर 2023 । अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की छत्तीसगढ़ इकाई ने श्री विनोद सांखला को उनके अनुभव कार्य कुशलता, समाज में व्यापक संपर्क को देखते हुए प्रदेश मंत्री की जिम्मेदारी दी है। यह नियुक्ति प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने की है।विनोद सांखला की नियुक्ति पर समाज के शुभचिंतकों व मित्र जनों में मुख्यतः महावीर जैन, लोकेश, चंद्रकांत जैन, अतुल जैन, आनंद सोनी ने बधाईयां दी है।