Home बड़ी खबर भरूच (गुजरात) में घरेलू हिंसा-बंधक जैसी स्थिति से प्रताड़ित महिला व बच्चों को मुक्ति दिलाने GSS की पहल से महिला-बच्चे मुक्त हुए।

भरूच (गुजरात) में घरेलू हिंसा-बंधक जैसी स्थिति से प्रताड़ित महिला व बच्चों को मुक्ति दिलाने GSS की पहल से महिला-बच्चे मुक्त हुए।

0
भरूच (गुजरात) में घरेलू हिंसा-बंधक जैसी स्थिति से प्रताड़ित महिला व बच्चों को मुक्ति दिलाने GSS की पहल से महिला-बच्चे मुक्त हुए।

।। ख़बर सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

 

रायपुर 07 सितंबर 2023 । पिछले सप्ताह गुरुघासीदास सेवादार संघ (GSS) प्रमुख लखन सुबोध को GSS की गतिविधियों से परिचित वैचारिक मित्र (छत्तीसगढ़ में रजा फाउंडेशन के जनाब मोहम्मद साजिद) के जानिब-इत्तिला से रायपुर (छत्तीसगढ़) से एक महिला शहनाज बेगम का लिखित आवेदन पत्र के साथ हलफनामा बयान प्राप्त हुआ। इसके मुताबिक शहनाज बेगम की पुत्री जिनकी दूसरी शादी भरूच (गुजरात) में हुई है और उन्हें उनके पति द्वारा बुरी तरह से मारपीट-प्रताड़ित किया जा रहा था। महिला का फोन छीन लिया गया है और उन्हें घर में बंद कर रखा जाता है। पीड़िता को उनके पति द्वारा धमकाया जाता रहा कि, “कहीं भी चूं चपड़ करेगी तो तुम्हें और बच्चों को (दो बच्चे जो पहले पति से है) को मार डालूंगा। मेरा बहुत ऊपर तक पहुंच है, तुम्हारे मायका छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बात कर सब ठीक कर दूंगा। ऐसे ही लफ्जों से वह धमकाता रहा।

प्रताड़ित महिला की इस हालात पर उनकी मुक्ति कार्यवाही के लिए GSS द्वारा गुजरात- राजस्थान के GSS के मित्र सोशल एक्टिविस्ट श्री सुधीर कटियार से संपर्क कर उचित कार्यवाही करने अनुरोध किया।इस पर संज्ञान लेते हुए श्री कटियार ने गुजरात के साथियों को सक्रिय किया और पीड़िता की मां व उनके साथ रायपुर से गए लोगों को लेकर पुलिस अधिकारियों से संपर्क-चर्चा किया।

पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर पीड़िता व बच्चों को उनकी बयान-इच्छा के अनुसार, उनके गृहस्थी सामान के साथ, उनकी मां को सौंप दिया। महिला-बच्चे गुजरात से रायपुर जाने रवाना कर दिया गया है। GSS प्रमुख ने कहा की ऐसे सभी प्रकार के घरेलू हिंसा-धार्मिक-सामाजिक- राजनीतिक-आर्थिक विषयों के पीड़ितों के पक्ष में GSS न्याय का साथ दे रहा है,देता रहेगा। गुजरात में GSS के मित्र संगठन के सोशल एक्टविस्ट- श्री रमेश,सुश्री मीनाबेन,श्री पी एस पटेल और जिग्नेश वाघेला की सक्रिय भूमिका रही है।उक्त आशय की जानकारी GSS जिला संगठक रायपुर के दिनेश सतनाम ने दी।