Home बड़ी खबर ये नगर निगम बिलासपुर है यहां कोई भी काम कराने जाओ बिना चढ़ोतरी के फाईल टस का मस नहीं होता। चाहे आप कोई भी हो परिचय के बाद भी आपके काम को महीनों रोक दिया जाएगा।

ये नगर निगम बिलासपुर है यहां कोई भी काम कराने जाओ बिना चढ़ोतरी के फाईल टस का मस नहीं होता। चाहे आप कोई भी हो परिचय के बाद भी आपके काम को महीनों रोक दिया जाएगा।

0
ये नगर निगम बिलासपुर है यहां कोई भी काम कराने जाओ बिना चढ़ोतरी के फाईल टस का मस नहीं होता। चाहे आप कोई भी हो परिचय के बाद भी आपके काम को महीनों रोक दिया जाएगा।

।।खबर सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

 

बिलासपुर 06 सितंबर 2023 । बिलासपुर नगर निगम हो चाहे बिलासपुर के तहसील कार्यालय हो या कलेक्ट्रेट शाखा के कोई विभाग हो आपका काम आसानी नही होगा पहले चढ़ोतरी चढ़ाओ फिर काम होगा बिना पैसा के तो यहां आपकी फाईल धूल खाती वर्षों पड़ी रहेगी मजाल है कोई गरीब की फाईल आगे बढ़ा दें ।बीजेपी सरकार के 15 साल बीत गए अब कांग्रेस सरकार का कार्यकाल जाने वाला है फिर भी यहां के अधिकारी कर्मचारी जस के तस हैं जो अंगद की तरह पांव पसारे बैठे हुए हैं क्यों की सरकार के नीचे बैठे नौकरशाहियों,नेताओं, अफसरशाहीयों का आशीर्वाद प्राप्त है। इनका कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकता। क्यों की आम जनता से पैसा वसूल कर ऊपर मासिक कमीशन ऊपर जो जाता है।फिर आप कोई भी हों वकील हों,पत्रकार हों,नेता हों सबका काम रोक दिया जाता है।संबंधित शाखा के मुखिया को अपना परिचय देने के बाद भी आपके काम को अधिनस्थ कर्मचारी बेवजह लटकाए रखेंगे कोई डर न किसी को भय बेधड़क कार्यालय में नोटो की गड्डियां इस टेबल से उस टेबल घूम रही है।

आपको बताते चलें की नगर निगम बिलासपुर की भवन शाखा में कुछ ऐसा ही देखने को मिला।एक मीडिया के भाई ने अपने छोटा सा मकान का नियमतीकरण के लिए आवेदन किया आवेदन में संलग्न होने वाले सभी दस्तावेज लगाया वह सब संलग्न कर दिया गया था संबंधित विभाग के कर्मचारी को सारे पेपर दिखाए और पावती दे दिया।आवेदन जमा किए हुए 40 दिन हो गए लेकिन अभी तक उनका काम नहीं हुआ है जबकि उन्होंने सम्बन्धित शाखा के अधिकारी कर्मचारी को अब तक 6 बार मोबाईल से बात और 3 बार मुलाकात कर चूंके हैं। संबंधित शाखा के अधिकारी ने काम जल्द हो जाने का आश्वाशन दिया था लेकिन आज कल कहते कहते संबंधित अधिकारी कर्मचारी ने 40 दिन लगा दिए जबकि यह काम 4 से 7 दिनों में आसानी से हो जाता है।इस विषय पर भवन शाखा के प्रमुख अधिकारी से हमारे सिद्धार्थ न्यूज के एडिटर इन चीफ ने मोबाईल से बात की तो उन्होंने 1 सप्ताह में काम हो जायेगा बोले थे इसके बावजूद आज पर्यंत उनका काम न होना बड़ी लापरवाही प्रदर्शित हो रही है।अभी हाल में उस शाखा के अधिनस्थ कर्मचारी से बात की तो उन्होंने कहा की आज ही फाईल साहब के टेबल पर बढ़ा दी है अब दो तीन दिनों में आपका काम हो जायेगा संबंधित कार्यालय से अपना पेपर ले लेंगे । यह हालत है नगर निगम बिलासपुर में जहां मीडिया वालों का काम बिना पैसा का नहीं हो रहा है तो आम जनता के काम का क्या होता होगा यह जवाबदेह ही जानें।

 

हमारी अगली खबर जमीन को लेकर रहेगी जो कैसे रोड छाप दर्जनों भूमाफिया 20 करोड़, 50 करोड़, 200 करोड़ का आसामी बन कर बड़ी लंबी लंबी,महंगी महंगी गाड़ियों में घूम रहे हैं। कहां है एसीबी और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ?? ये भूमाफिया राजस्व अधिकारी,रजिस्ट्रार से मिलकर सरकारी भूमि को निजी और निजी भूमि को सरकारी में बदल बदल कर आम जनता को कैसे हलाकान कर रखें हैं।