प्रज्ञा इंस्टिट्यूट भटगांव मे शिक्षक दिवस को धूमधाम से मनाया।। बच्चों ने शिक्षकों की पूजा अर्चना एवं तिलक लगाकर किये स्वागत और पेन भेंट की।

-

।।खबर सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

 

भटगांव 06 सितंबर 2023 । नगर पंचायत भटगांव मे 15 वर्षो से संचालित प्रज्ञा इंस्टिट्यूट मे आज शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया जहाँ यह कार्यक्रम डायरेक्टर एवं युवा पत्रकार के. पी. पटेल द्वारा आयोजित किया गयासर्व प्रथम इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर, पूरा स्टॉफ एवं बच्चों ने गायत्री परिवार के संस्थापक वेदमूर्ति तपोनिष्ठ श्री राम शर्मा आचार्य गुरुदेव, सरस्वती देवी माँ, गायत्री माँ का आवाहन करते हुए पं.सर्वपल्ली राधा कृष्णन की पूजा अर्चना विधिवत व सामूहिक रूप से किया।वहीँ पूजा अर्चना के पश्चात डायरेक्टर के. पी. पटेल एवं पुरे स्टॉफ द्वारा सर्वपल्ली राधा कृष्णन के जन्मदिवस पर केक काटकर शिक्षक दिवस को धूमधाम से मनाये। इंस्टिट्यूट मे कोचिंग करने वाले कक्षा 1 ली से 12 वीं तक 100 से भी अधिक विद्यार्थियों ने कार्यक्रम मे हिस्सा लिए और अपने सब्जेक्ट शिक्षकों की पूजा अर्चना करते हुए तिलक लगाकर स्वागत किये तथा केक काटकर, मिठाई खिलाकर शिक्षकों को पेन भेंटकर सभी गुरुजनो का आशीर्वाद लिया।

 

कार्यक्रम के दौरान इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर के. पी. पटेल ने सभी विद्यार्थियों एवं स्टॉफ को शिक्षक दिवस की शुभकामनायें देते हुए कहा कि हमारा प्रथम गुरु हमारे माता पिता जी है जिससे माध्यम से हमारा पालन पोषण होता है और अधिकांश शिक्षा हम अपने माता पिता से लेते हैं जिन्हे प्रथम गुरु कहा गया।जीवन को आगे बढ़ाने के लिये गुरु दो प्रकार के होते हैं एक शिक्षा देने वाले गुरु और दूसरा दीक्षा देने वाले गुरु।शिक्षा देने वाले गुरु हमें अपना करियर बनाने मे हमेशा प्रयासरत रहते हैं लेकिन दीक्षा देने वाले गुरु हमें जीवन को कैसे जीना है. जीवन का अर्थ क्या है, हमारा मुख्य लक्ष्य क्या है, हम इस दुनिया मे किसलिए पैदा हुए है इत्यादि बताते हैं ताकि जीवन भर अपने परिवार के साथ लोकहित, देशहित मे भी समय निकालकर सहयोग कर सकें। जिससे मानव से महामानव, नर से नारायण भी बन सकते हैं।

वहीँ 12 वीं साइंस के विद्यार्थियों ने आज के कार्यक्रम मे अपना भरपूर सहयोग प्रदान किये. इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर द्वारा सभी बच्चों व शिक्षकों के लिये नास्ते व प्रसाद की व्यवस्था भी किये।

कार्यक्रम मे डायरेक्टर के. पी. पटेल, एम डी प्रमोदिनी पटेल, कॉमर्स टीचर आहुति यादव मैम, गणित के शिक्षक माघवेंद्र लोधी सर्, रसायन के शिक्षक प्रकाश सर, गणित की शिक्षिका सोमिया यादव, मधु यादव एवं लता यादव मैम, गणित के शिक्षक विकास पटेल सहित 1 से 12 वीं तक के हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम के लगभग 100 छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहें।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

आज का राशिफल देखें