संतान प्राप्ति और संतान के दीर्घायु की कामना के लिए माताओं ने किया हल षष्ठी व्रत।

-

।। खबर सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

 

बिलाईगढ़/ सरसीवां 05 सितंबर 2023 । अंचल के बिलासपुर,टाटा,मुड़पार, मनपसार इत्यादि के गांव की माताएं अपने संतान प्राप्ति और उनके सुखमय जीवन की कामना के साथ यह व्रत रखी। जहां दर्जनों माताएं इकट्ठे होकर पूजा अर्चना की। इस व्रत के कठिन नियम होते हैं। इस दिन हल चले जमीन पर उपजे अनाज व सब्जियों का सेवन नहीं करते इसलिए व्रती माताएं पशहर चावल खाकर व्रत रखती हैं।इस पर्व में गाय दूध वर्जित रहता है इसलिए इस पर्व में भैंस दूध, दही,घी आदि का प्रयोग किया जाता है।माताओं का मानना है की इस पर्व के मनाने से संतान के सुखों में वृद्धि होती है। घर-परिवार में सुख और शांति विद्यमान होती है। व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। व्यक्ति को मानसिक तथा शारीरिक कष्टों से छुटकारा मिलता है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

आज का राशिफल देखें