Home देश विदेश तेंदूपत्ता संग्राहकों को नही मिला बोनस, बांट दी गई प्रमाणपत्र।

तेंदूपत्ता संग्राहकों को नही मिला बोनस, बांट दी गई प्रमाणपत्र।

0
तेंदूपत्ता संग्राहकों को नही मिला बोनस, बांट दी गई प्रमाणपत्र।
कसडोल। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित नगर भवन में जिला स्तरीय कार्यक्रम के आयोजन में तेंदू पत्ता संग्राहको को सत्र 2021-22 का बोनस प्रमाण पत्र तो दे दिया गया। लेकिन संग्राहको के खाता में सत्र 2022 का बोनस की राशि आज तक नहीं आया है, जिससे लगातार वन विभाग के चक्कर काटने के बाद नाराज संग्राहकों ने परेशान होकर सोमवार को कसडोल पत्रकार सदन में पत्रकारों के बीच उपस्थित होकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नाराजगी व्यक्त किया।
*नही मिला बोनस राशि*
उल्लेखनीय है कि पिछले 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक चंद्रदेव राय की मुख्यतिथ्य में 60 तेंदूपत्ता संग्राहक समिति के 55 हजार 880 तेंदूपत्ता हितग्राहियों को पारिश्रमिक के रूप में बकाया बोनस का कुल 14 करोड़ 20 लाख 90 हजार रुपये का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया था और कहा गया था कि दो चार दिनों में बैंक खाता में पैसा आ जायेगा। इसमें कुछ हितग्राही ऐसे भी थे जो तेंदू पत्ता की बिक्री ज्यादा किये थे जिन्हें विभाग ने बाकायदा प्रशस्ति प्रमाण पत्र भी दिया लेकिन अब उन्हें बोनस की राशि के लिए चक्कर कटवायज रहा है, जिससे तेंदू पत्ता के संग्राहक हितग्राही परेशान है, इधर संग्राहकों ने आरोप लगाया कि सरकार वाहवाही दिखाने के लिए बोनस के लिए प्रमाण पत्र बाटने के साथ अखबारों में भी खबर प्रकाशित कराया लेकिन सरकार ने तेंदूपत्ता संग्राहकों के साथ मजाक किया है। तेंदूपत्ता संग्राहकों ने आगे कहा कि अगर सरकार आचार संहिता के पहले पैसा नही देती है, तो सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा।
*आदिवासी दिवस पर यह आंकड़ा हुआ था जारी*
विभाग द्वारा वर्ष 2023 के 24 समितियों के 19 हजार 591 हितग्राहियों को 6 करोड़ 40 लाख 71 हजार 920 रुपये, बोनस के रूप में 2021 के रूप में 19 समितियों के 19 हजार 245 हितग्राहियों को 2 करोड़ 65 लाख 63 हजार 792 रुपये एवं वर्ष 2022 के 17 समितियों के 17 हजार 44 हितग्राहियों को 5 करोड़ 14 लाख 59 हजार 483 रुपये शामिल है। इसी तरह  59 हितग्राहियों को व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र सहित,1 गांव कसडोल अंतर्गत  ग्राम गबोद के ग्रामीणों को सामुदायिक वन अधिकार संसधान पत्र प्रदान करने की बात कही गई थी लेकिन अब तेंदूपत्ता संग्राहकों को बोनस की राशि नही मिलने पर आक्रोशित नजर आ रहे है।
*यह रहें मौजूद*
कॉन्फ्रेंस के दौरान तेंदूपत्ता संग्राहक संघ जिला बलौदाबाजार के सदस्य लोक नाथ रात्रे, मोहन सिंह भारद्वाज, अश्वनी कैवर्त्य, पुरुषोत्तम प्रभाकर, रामू सिंह ध्रुव, मैकू राम ध्रुव, राजकुमार दीवान, खुद राम ठाकुर, प्रताप कुमार सोनवानी, उमेश कुमार ठाकुर सहित अन्य सदस्य मौजूद रहें।
इनका कहना है।
कांग्रेस की सरकार तेंदूपत्ता संग्राहकों को प्रसस्ति पत्र देकर ठगा है, आज 25 दिन निकल गया लेकिन संग्राहकों को बोनस की राशि नही मिला है, अगर सरकार जल्द राशि नही देती तो प्रदर्शन किया जायेग।
लोकनाथ रात्रे, सैयाभाठा समिति
तेंदूपत्ता संग्राहकों के कुछ लोगों का पैसा आ गया है, बाकी लोगों का पैसा भी आज कल में आ जायेगा।
मयंक अग्रवाल, डीएफओ, बलौदाबाजार वन मंडल