कसडोल – शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कसडोल में अगस्त एवं सितंबर के प्रत्येक शनिवार को मिलेट्स आधारित व्याख्यान कार्यक्रम हो रहा है । इसी कड़ी में 2 सितंबर 2023 को रसायन शास्त्र विभाग में मिलेट्स आधारित कार्यक्रम हुआ । जिसमें रसायन शास्त्र के विभागाध्यक्ष एच. के.पटेल ने मिलेट्स के बारीकियो में प्रकाश डाला और मिलेट्स में प्रचुर मात्रा में पोषकतत्व ,फाइबर ,कैल्शियम, आयरन होता है, जो स्वास्थ्य के लिए अति उत्तम है । इसको हमारे भोजन में शामिल करना चाहिए । इसी तरह प्राणी विभाग के अतिथि प्राध्यापक सीमा श्रीवास ने मिलेट्स के फायदे बताएं तथा उपयोग हेतु प्रोत्साहित किया। गणित विभाग के संजना केसरवानी ने मिलेट्स के उपयोग को बहुत फायदेमंद बताया। इतिहास विभाग के श्री के. के. बर्मन ने मिलेट्स की उपयोगिता बताएं ।उक्त कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी व्ही. टंडन ने कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।
Home टेक्नोलॉजी स्वर्गीय दौलत राम शर्मा शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कसडोल में हुआ मिलेट्स आधारित व्याख्यान कार्यक्रम।